laddu 1
चमत्कारी उपाय रावण संहिता राशिफल

खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला, आज आजमाएं ये चमत्कारी टोटके : Totke

Totke : मंगलवार का दिन को हनुमानजी का दिन माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से न केवल बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। साथ ही कुंडली में खराब चल रहे सभी ग्रहों का असर भी शुभ हो जाता है। हम जहां भी रहते हैं वहां कई ऐसी चीजें होती हैं, जिनके उपयोग से हमारे जीवन में अद्भुत बदलाव हो सकते हैं, लेकिन हमें पता नहीं होता है। जिन्हें मंगलवार को करने से कुछ ही समय में आपकी किस्मत बदल जाएगी और आपके सभी कष्टों का निवारण हो जाएगा। तो आइये जानते है, हनुमान जी की ख़ास पूजा विधि।

laddu 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

11 गुलाब का फूल-
अगर आपकी कोई मनोकामना अधूरी रह गई हो तो आप किसी भी शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को ताजे गुलाब के फूल बजरंगबली पर 11 फूल अर्पित कीजिए। इस तरह लगातार 11 मंगलवार करना होगा। ऐसा करने से बजरंगबली खुश होंगे और आपकी अधूरी मनोकामना पूरी हो जाएगी

हनुमान यंत्र पूजन-
मंगलवार के दिन तांत्रिक हनुमान यंत्र की स्थापना करने का बड़ा महत्व है। मंगलवार को अपने पूजन स्थान पर करें तांत्रिक हनुमान यंत्र की स्थापना करें और हर दिन इस यंत्र की पूजा करें। जल्दी ही आपको इसका फल भी मिलने लगेगा। मंगलवार के दिन शाम के समय किसी हनुमान मंदिर में जाएं और एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमानजी की कृपा पाने का ये एक अचूक उपाय है।

धन लाभ पूजा-
आप किसी भी शाम को गुलाब के फूल पर कपूर का टुकड़ा रखकर जला दीजिए, जलने के बाद उस फूल देवी मां के चरणों में अर्पित कर दीजिए इससे धन लाभ हो सकता है। साथ ही, अगर आप चाहते हैं कि आपकी तिजोरी में हमेशा धन भरा रहे तो मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली को एक लाल कपड़े में बांध दें और इसके सात दिन के लिए मंदिर में रख दें। सात दिन बाद उसे अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से तिजोरी हमेशा भरा रहेगा।

कर्ज लाभ पूजा-
मंगलवार के दिन आप अखंडित पंखुड़ी वाले पांच गुलाब के फूल लीजिए, इसके बाद सवा मीटर सफेद कपड़ा सामने बिछा दीजिए और गुलाब के 4 फूलों को चारों कोनों पर बांध दीजिए फिर पांचवा गुलाब बीच में डालकर गांठ लगा दीजिए, इसके बाद इसको किसी बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से कर्ज से छुटकारा मिल सकता है।

तुलसी की माला-
मंगलवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद किसी पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं। इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुख करके तुलसी की माला से राम नाम का जप करें। कम से कम 11 माला जप अवश्य करें। किसी भी मंगलवार को शाम के समय हनुमानजी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं। हनुमानजी को प्रसन्न करने का ये बहुत ही अचूक उपाय है। इस उपाय से हर मनोकामना पूरी हो जाती है।

चाहिए मनचाही नौकरी और धन, बेहद चमत्कारी हैं ज्योतिष के ये आसान उपाय : Job

मंगलवार को पास ही स्थित हनुमानजी के किसी मंदिर में जाएं और उन्हें उन्हें सिंदूर व चमेली का तेल अर्पित करें और अपनी मनोकामना कहें। इससे हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और भक्त की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं। मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ स्वच्छ पानी से धो लें। अब इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी के सामने रखें और इसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें. साल भर आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged totke
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in