Tave ke Upay : वास्तु शास्त्र में घर की हर एक चीज (Tave ke Upay) से होने वाले अच्छे-बुरे असर के बारे में बताया गया है। यदि इन चीजों के उपयोग और रख-रखाव में गलतियां होती हैं तो इसका सीधा असर हमारी जिंदगी पर पड़ता है। (Tave ke Upay) घर के वास्तु में किचन और उसमें उपयोग होने वाली चीजों को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। आज हम (Tave ke Upay) तवे से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जानते हैं, जो घर के सदस्यों की आर्थिक स्थिति को सीधे तौर पर प्रभावित करती हैं।
Tave ke Upay इन बातों का रखें ध्यान
सपने में नोट देखने से क्या मिलता है फल ? Dream Meaning
अचानक आई मौत को भी टाल देता है काला कुत्ता, जानिए कैसे black dog
– खाना बनाने के बाद तवे को हमेशा साफ करके सभी की नजरों से छिपाकर रखें। इसे कभी भी ऐसी खुली जगह पर नहीं रखना चाहिए, जहां से ये बाहर से आने वाले लोगों को दिखे। ऐसा होना अशुभ माना गया है।
– रोज रोटी पकाने से पहले तवे पर नमक छिड़कें और पहली रोटी गाय को खिलाएं। इससे घर में धन और अनाज की कभी कमी नहीं होती है।
सूर्य के अशुभ प्रभावों से बचाने में मददगार हैं गुड़ के ये 5 उपाय Astro Remedies
– कभी भी तवे को पैनी चीज से न खुरचें और ना ही तवे से उठाकर सीधे कोई चीज खाएं। हमेशा खाने की कोई भी चीज तवे से प्लेट में लें और फिर खाएं।
– तवे और कढ़ाई को उल्टा करके रखना धन हानि का कारण बनता है, ऐसा कभी न करें।
इन राशि वालों पर भारी पड़ेगा फरवरी का महीना, जानिए क्यों shani ast 2022
– गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें। ऐसा करना घर पर संकट आने का कारण बनता है। साथ ही गर्म तवे पर पानी डालने से आई छनछन की आवाज नकारात्मकता का कारण बनती है।
– रात में भोजन पकाने के बाद तवे को हमेशा साफ करके ही रखें। तवे को ऐसे ही छोड़ देना घर में दरिद्रता लाता है। तवे को बिना धोए रखना मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी को नाराज करता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।