Surya Grahan 2022

सूर्य ग्रहण के दौरान इन कामों का करना जीवन पर पड़ता है भारी Surya Grahan 2022

Surya Grahan 2022 : सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) एक ऐसी घटना है जिसका विज्ञान से लेकर धर्म और ज्‍येातिष तक में (Surya Grahan) बहुत महत्‍व है। साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगने जा रहा है। साथ ही इस दिन शनीचरी अमावस्‍या भी पड़ रही है। इस कारण इस ग्रहण का महत्‍व कई गुना बढ़ गया है। हालांकि आंशिक सूर्य ग्रहण होने से इसका सूतक काल मान्‍य नहीं होगा लेकिन इस दौरान कुछ सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है, वरना ये जीवन पर भारी पड़ सकती हैं। यह ग्रहण 30 अप्रैल की मध्यरात्रि 12:15 बजे से शुरू होगा और सुबह 04:08 बजे तक चलेगा।

Surya Grahan 2022

Surya Grahan 2022
Surya Grahan 2022

जानिए आपके लिए कैसे बीतेंगे यह 7 दिन Weekly Horoscope

धन वर्षा का शुरू हो गया समय, बैशाख महीने के त्योहार Baishakh Month 2022

ग्रहण के दौरान क्‍या करें

– भोजन- पानी आदि में तुलसी की पत्ती डाल दें, ताकि ग्रहण का नकारात्‍मक असर उन पर न पड़ें और ग्रहण के बाद उनका सेवन किया जा सके।

– घर के मंदिर को ढंक दें। इस दौरान मंदिरों के पट भी बंद रखे जाते हैं।

– ग्रहण के दौरान ज्‍यादा से ज्‍यादा समय भगवान की आराधना में बिताएं।

– ग्रहण के बाद स्‍नान करें और दान अवश्‍य करें। खासतौर पर सफाई कर्मचारियों को दान करना बहुत अच्‍छा माना जाता है।

Surya Grahan 2022
Surya Grahan 2022

बात निकलवाने में माहिर होते हैं इन राशि के लोग Zodiac Sign Astrology

सपने में रिश्तेदार का दिखना शुभ या अशुभ Dream Interpretation

ग्रहण के दौरान न करें यह काम

– ग्रहण के दौरान नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ जाती है इसलिए इस समय कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए।

– ग्रहण के दौरान सुई में धागा डालने की मनाही की गई है।

– सूर्य ग्रहण के दौरान ना तो भोजन पकाएं, ना ही काटने-छीलने का काम करें और ना ही भोजन करें।

– खासतौर पर गर्भवती महिलाएं इस दौरान चाकू-कैंची या किसी भी धारदार चीज का इस्‍तेमाल न करें, ना ही ये चीजें हाथ में लें।

– ग्रहण के दौरान यात्रा करने से बचना चाहिए।

Surya Grahan 2022
Surya Grahan 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।