Surya Gochar
ग्रह गोचर राशिफल

शनि के घर में सूर्य का प्रवेश, जानिए किन्हें पड़ेगा भारी Surya Gochar

Surya Gochar : सूर्य, शनि और गुरु को ज्‍योतिष शास्‍त्र में (Surya Gochar) सबसे महत्‍वपूर्ण ग्रह माना गया है। फरवरी 2022 ऐसा महीना है जब सूर्य, शनि और गुरु तीनों की ही स्थिति में अहम बदलाव होने वाले हैं। सूर्य शनि की राशि कुंभ में प्रवेश (Surya Gochar) करेंगे। वहीं कुंभ में पहले से ही गुरु मौजूद हैं। सूर्य के प्रवेश करते ही गुरु का तेज कम हो जाएगा और वे अस्‍त हो जाएंगे। सूर्य 13 फरवरी को कुंभ में प्रवेश करने वाले हैं। चूंकि गुरु सबसे शुभ ग्रह माना गया है, इसलिए इसका अस्‍त होना अच्‍छा नहीं है।

Surya Gochar इस राशि वालों को पड़ेगा भारी

Surya Gochar
Surya Gochar

शादीशुदा जिंदगी को ऐसे रखें खुशहाल, ये टिप्स हैं बेहद असरदार Happy Married life

इन ग्रह स्थितियों का असर वैसे तो सभी राशि वालों पर पड़ेगा लेकिन कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय सबसे ज्‍यादा भारी पड़ेगा। उन्‍हें बड़े निर्णय लेने से बचना चाहिए। नौकरी बदलने की सोच रहें तो एक महीना रुक जाएं।

बाकी राशियों पर असर

मेष (Aries): करियर में लाभ होगा। तारीफ हो सकती है। प्रमोशन मिल सकता है। धन लाभ होगा।

वृषभ (Taurus): कई मामलों में समय अच्‍छा रहेगा। लंबे समय के बाद अब खुलकर तरक्‍की का स्‍वाद चखेंगे। करियर में अधिकार बढ़ेंगे। प्रमोशन और सम्‍मान मिलेगा।

मिथुन (Gemini): कारोबारियों को जमकर लाभ होगा। नौकरी पेशा वर्ग के लिए भी समय अच्‍छा रहेगा। धन लाभ हो सकता है।

कर्क (Cancer): पैसों की तंगी महसूस होगी, कोई नुकसान हो सकता है। करियर में अपना बेस्‍ट परफॉमेंस दें।

घोड़े की रफ्तार के दौड़ेगा व्यापार, करें ये छोटा सा काम black horseshoe

सिंह (Leo): सिंह राशि वालों को कामकाज में कुछ समस्‍याएं हो सकती हैं। मन मुताबिक नतीजे न मिलने से उदास हो सकते हैं।

कन्या (Virgo): दुश्‍मनों पर हावी रहेंगे और उन्‍हें निराश करके ही मानेंगे। करियर में लाभ होगा। सरकारी क्षेत्र वाले जातकों को धन लाभ होने की प्रबल आशंका है।

तुला (Libra): पुराने निवेश लाभ देंगे। करियर में अच्‍छे मौके मिलेंगे, जिनका आप भरपूर लाभ लेंगे। इससे भविष्‍य में भी फायदा होगा।

फरवरी में इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा लाभ ही लाभ february horoscope

वृश्चिक (Scorpio): प्रोफेशनल और प्राइवेट लाइफ में समस्याएं हो सकती हैं। संतुलन बनाकर चलें, वरना तनाव के शिकार हो जाएंगे।

धनु (Sagittarius):योजनाएं पूरी होंगी। किस्‍मत का साथ मिलेगा। करियर-कारोबार में तरक्‍की मिलेगी।

मकर (Capricorn): आर्थिक स्थितियां औसत रहेंगी, बल्कि कुछ मामलों में निराशा ही हाथ लग सकती है। बेकार के विवाद से बचें।

Surya Gochar
Surya Gochar

मीन (Pisces): आर्थिक रूप से अनुकूलता रहेगी। खर्चों पर नियंत्रण रखें तो बेहतर होगा। ताकि आपकी जमापूंजी खत्‍म न हो।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in