Supari ke Upay : हिंदू धर्म में पूजा पाठ के समय सुपारी (Supari ke Upay) का विशेष महत्व है। पूजा में पान के पत्ते के साथ सुपारी (Supari ke Upay) भी रखते हैं। गणेश जी को सुपारी प्रिय है और जब पूजा की जाती है तो प्रथम पूज्य गणेश और गौरी के प्रतीक को सुपारी स्वरूप ही उपयोग करते हैं। सुपारी का उपयोग भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा में भी करते हैं। सुपारी से जुड़े कुछ उपाय हैं, जिनको करने से धन-दौलत में वृद्धि हो सकती है और साथ में सुख एवं समृद्धि भी बढ़ेगी। ये उपाय आपके लिए बिजनेस और करियर में भी मददगार हो सकते हैं।
Supari ke Upay : सुपारी के उपाय
1. पूजा के समय जब दो सुपारी को गणेश और गौरी के स्वरूप में पूजा करते हैं, तो उनको जनेऊ, चंदन, अक्षत्, फूल आदि अर्पित करते हैं। पूजा समापन के बाद उस सुपारी को रक्षा सूत्र में लपेटकर धन स्थान या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन, संपत्ति में वृद्धि होती है।
Rahu Effect: राहु के प्रकोप से बचने के लिए घर की इन जगहों का रखें विशेष ध्यान
पूर्णिमा पर लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें कहां-कहां आएगा नजर Chandra Grahan 2022
2. यदि आपको करियर, बिजनेस या अन्य किसी कार्य में सफलता के योग को प्रबल करना है, तो घर से निकलते समय अपने साथ सुपारी और पान का पत्ता रखें। घर वापस लौटने पर उसे गणेश जी को समर्पित कर दें। ऐसा करने से कार्य बिना किसी बाधा के सफल होते हैं।
3. विवाह के योग के लिए एक सुपारी लें और उसमें रक्षासूत्र लपेट दें। फिर उसकी पूजा अक्षत्, कुमकुम और फूल से करें। फिर उसे बृहस्पतिवार को किसी भी विष्णु मंदिर में जाकर रख दें। ऐसा करने से विवाह का योग बनता है। विवाह के बाद उस सुपारी को जल में विसर्जित कर देते हैं।
मई में धन राजयोग, इन 3 राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव Raj Yog In May
2 माह तक इन राशि वालों को रहना होगा सतर्क; जानें क्यों? Mercury Transit
4. करियर या बिजनेस में सफलता प्राप्त करनी है तो कुमकुम को गाय के घी में मिला दें और उससे पान के पत्ते पर स्वास्तिक बनाएं। इसके बाद उस पर एक सुपारी को रक्षासूत्र में लपेट कर स्थापित कर दें। उसकी विधिपूर्वक पूजा करें।
5. बिजनेस में उन्नति नहीं हो रही है, तो उसके लिए भी सुपारी का एक उपाय है। यह उपाय शनिवार को करना होता है। शनिवार रात को पीपल के पेड़ की विधिपूर्वक पूजा करते हैं और उसके नीचे एक रुपये का सिक्क और एक सुपारी रख देते हैं। इसके बाद अगली सुबह उस पीपल के पेड़ का एक पत्ता घर लाएं। उस पत्ते पर एक सुपारी रखकर धन स्थान पर रखें।
संकलन
पंडित रामपाल भट्ट, भीलवाड़ा
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।