special plants

मच्छर और कीड़े-मकोड़ों को घर पास नहीं फटकने देते ये पौधे special plants

special plants : वास्‍तु शास्‍त्र में पौधों (special plants) को बहुत महत्‍व दिया गया है। बल्कि कुछ खास पेड़-पौधों को (special plants) तो इतना शुभ माना गया है कि उनका घर में होना कई तरह के वास्‍तु दोषों को दूर करता है। ये पौधे घर में सकारात्‍मकता लाते हैं और कई बीमारियों से बचाते हैं। आज हम कुछ ऐसे पौधों के बारे में जानते हैं जो सकारात्‍मकता लाने के साथ-साथ गर्मी में मच्‍छरों और कीड़े-मकोड़े आने की समस्‍या से भी निजात दिलाते हैं। साथ ही घर में हर समय ताजगी का भी अहसास कराते हैं।

special plants

special plants
special plants

अप्रैल में चमकेगा इन राशि वालों का भाग्‍य! जानें अपना मासिक राशिफल April Horoscope 2022

इस मंदिर के दरवाजे पर लगा है सवा सौ किलो सोना Telangana Temple

special plants मिंट
मिंट या पुदीने की खुशबू बहुत अच्छी होती है। इसमें कुछ ऐसे गुण होते हैं जो मच्छरों और मक्खियों को दूर करता है। घर में इस पौधे को लगाने से मच्‍छर-मक्‍खी नहीं आते हैं, साथ ही इसकी खुशबू माहौल को ताजा रखती है।

नीम
नीम में ढेर सारे एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो कई बीमारियों से भी बचाते हैं साथ ही यह पेड़ जहां हो उसके आसपास कीड़े-मकोड़े भी नहीं आते हैं। गांवों में मच्‍छर भगाने के लिए नीम की पत्तियों का धुआं भी किया जाता है।

मंगल दे रहा है अशुभ फल तो 29 मार्च को शुभ योग में करें ये उपाय Mangal Ke Upay

special plants
special plants

यूकेलेप्‍टस
यूकेलेप्‍टस में मौजूद तत्व मच्छर, मक्खी और कीड़ों को दूर भगाते हैं। इसलिए इसे घर में लगाना बहुत फायदेमंद साबित होता है।

तुलसी
तुलसी का पौधा घर में लगाने से घर में सकारात्‍मकता आती है। बरकत होती है। साथ ही इसमें मौजूद प्राकृतिक गुण मच्छरों को दूर भगाते हैं। साथ ही इसकी खुशबू से चीटियां और छोटे-मोटे कीड़े भी आसपास नहीं आते हैं।

चैत्र शुरु होने के 15 दिन बाद से क्यों शुरु होता है हिंदू नववर्ष Hindu NavVarsh 2022

special plants लेमन ग्रास
लेमन ग्रास पौधा भी मच्छरों को भगाने में मदद करता है। घर में यह पौधा लगा लें और रोजाना इसकी चाय पिएं, इससे इम्‍युनिटी बढ़ती है।

special plants
special plants

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।