Sole pain remedies in hindi : अक्सर आपने (Sole pain) देखा होगा कि एक उम्र में आकर पैरों के तलवों में सुईयां जैसी चुभने (Sole pain) लगती हैं और तलवों में बहुत ज्यादा दर्द होता है। रात को सोते वक्त ये परेशानी आपको बेतहाशा परेशान करती है और आपका सोना तक मुश्किल हो जाता है। तलवों में दर्द (Sole pain) और सुईयों जैसी चुभन के पीछे ढेर सारे कारण हो सकते हैं। अगर आप किसी भी कारण से तलवों में सुईयों जैसी चुभन और तेज दर्द महसूस हो रहा है तो आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आराम पा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे नुस्खों के बारे में, जो आपको आराम पहुंचाने में मदद करते हैं।
Sole pain remedies in hindi
हल्दी
हल्दी एक ऐसा सुपरफूड है, जिसमें मौजूद गुण आपको कई समस्याओं में आराम पहुंचाने का काम करते हैं। अगर आप तलवों में सुईयों के चुभने जैसा अहसास और तेज दर्द से परेशान हैं तो आप हल्दी का इस्तेमाल कर इन समस्याओं में राहत पा सकते हैं। आप हल्दी वाला दूध पी सकते हैं या फिर नारियल तेल और सरसों के तेल में हल्दी मिलाकर उस पेस्ट को तलवे पर लगा सकते हैं। लेप लगाने के बाद कपड़ा बांध लें। इस लेप से न सिर्फ इंफेक्शन कम होगा बल्कि दर्द भी दूर होगा।
पुरुषों को जबरदस्त ताकत प्रदान करता है दही किशमिश का यह नुस्खा Summer Health Tips
मिलेगी अच्छी खुशखबरी और धन, जानिए कैसा बितेगा आपका सप्ताह Weekly Horoscope
करेले के पत्तों का पेस्ट
डायबिटीज रोगी अपनी डाइट में करेला शामिल करते हैं, जिसके ढेर सारे लाभ होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि करेले के पत्ते भी बहुत उपयोगी होती हैं। अगर आप तलवों में सुईयों और दर्द की समस्या से परेशान हैं तो करेले के पत्तों का साफ कर उन्हें मिक्सी में पीस कर उनका पेस्ट बना लें। उस पेस्ट को तलवे पर लगा लें और थोड़ी देर लगा छोड़ दें। ऐसा करने से तलवों का दर्द दूर हो जाएगा और चुभन में भी आराम मिलेगा।
अरंडी का तेल
तलवों में सुईयों का चुभना और दर्द होना आपके लिए एक बड़ी परेशानी है, जिससे छुटकारा पाने के लिए आप अरंडी तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अरंडी के तेल में दर्द को दूर करने वाले गुण होते हैं। तलवों में दर्द और चुभन की समस्या से निपटने के लिए अरंडी के तेल को थोड़ा गर्म कर लें और तलवों पर लगाकर उसपर पट्टी बांध लें। रात भर पट्टी को लगा छोड़ दें, जिससे आपको दर्द में आराम मिलेगा।
कुंवारे आजमा कर देख लें ये उपाय, जीवन में आएगी प्यार की बहार Love Tips
सेब का सिरका
सेब के सिरके के ढेर सारे फायदों के बारे में आप जानते होंगे। एप्पल साइडर विनेगर न सिर्फ वजन घटाने में बल्कि ढेर सारी स्वास्थ्य समस्याओं में फायदा पहुचाता है। क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल तलवों में दर्द को दूर करने के लिए भी किया जाता है। तलवे से जुड़ी समस्याओं में आपको एक गिलास गुनगुना पानी में 2 चम्मच सेब का सिरका मिलाना है। अब इसमें थोड़ा शहद मिलाएं और पिएं। ऐसा करने से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
इन 5 राशि वालों की चमकने वाली है किस्मत, 10 मई के बाद राशि परिवर्तन करेंगे 4 ग्रह Zodiac Change
ग्रीन टी
ग्रीन टी का इस्तेमाल दर्द को कम करने में किया जाता है। ग्रीन टी नसों में होने वाले दर्द को कम करती है और तंत्रिका तंत्र को दुरुस्त बनाती है। आप तलवों में दर्द से छुटकारा पाने के लिए दिन में 2 से 3 कप ग्रीन टी पी सकते हैं। आप इसमें अदरक भी डाल सकते हैं। अदरक में मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी गुण दर्द और सूजन को कम करती है। अदरक का सेवन ब्लड सर्कुलेशन को दुरुस्त रखता है और मांसपेशियों को आराम पहुंचाता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।