Sneezing Home Remedies
घरेलू नुस्खे राशिफल

सर्दी में बार-बार छींक आने से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय Sneezing Home Remedies

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in सर्दी में बार-बार छींक आने से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय Sneezing Home Remedies

Sneezing Home Remedies

Sneezing Home Remedies | छींक आना एक साधारण प्रक्रिया है और लोगों को अक्सर सर्दी-खांसी होने पर या नाक में कुछ चले जाने पर लोगों को छींक आ जाती है। लेकिन, कई बार कुछ लोगों को बार-बार और बहुत अधिक छींक आती है।

Sneezing Home Remedies
Sneezing Home Remedies

लगातार छींक आने से लोग ना केवल परेशान हो जाते हैं बल्कि, बार-बार आनेवाली छींक से उन्हें अपने काम पर फोकस करने में भी परेशानी होती है। बहुत अधिक छींक आने से सिर और आंखों में दर्द भी होने लगता है। दरअसल, इस तरह बार-बार छींक आने की समस्या एक एलर्जिक रिएक्शन हैं जिसे एलर्जिक राइनाइटिस कहा जाता है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे-

Sleeplessness जुकाम होने पर नींद न आये तो करें ये 5 काम

प्रदूषण, धूल-मिट्टी और धुआं
पालतू जानवर के शरीर से झड़े हुए बाल और उनकी गंध
दीवारों पर लगने वाले पेंट और वार्निंग की गंध
डियोडरेंट, कॉक्रोच की दवा या अन्य प्रकार के स्प्रे

Sneezing Home Remedies बार-बार छींक आने से राहत के उपाय

सर्दियों के मौसम में सर्दी-खांसी से परेशान लोगों को बार-बार छींक आती है। विशेषकर, छोटे बच्चों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगोंको लगातार छींक आने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे लोग राहत के लिए कुछ घरेलू नुस्खों का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, किसी भी नुस्खे पर अमल करने से पहले उनमें मिलाई जाने वाली चीजों से एलर्जी और उसका आपके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी इकट्ठा कर लें। अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार आप इन नुस्खों को आजमा सकते हैं।

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नमक और गर्म पानी पिएं
जिन लोगों को बार-बार छींक आने की समस्या होती है उन्हें सेंधा नमक (Sendha Namak) का सेवन करना चाहिए इससे उन्हें आराम मिल सकता है। इसी तरह गर्म पानी पीने से भी छींक की समस्या से आराम मिल सकता है।

New Year 2022 Horoscope कैसा रहने वाला है आपके लिए नया साल, जानिए अभी

काली मिर्च
छींक आने जैसी एलर्जी से जुड़ी समस्याओं में काली मिर्च का पाउडर तुलसी के पत्तों क साथ मिलाकर चबाने से आराम मिलता है। इसी तरह तुलसी, अदरक और काली मिर्च को उबालकर इसका काढ़ा पीने से भी आराम मिलता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in