Sleeping Direction

सफलता चूमेगी आपके कदम, सोते समय रखें इस बात का ध्यान Sleep Direction

Sleep Direction: वास्‍तु शास्‍त्र में (Sleep Direction) घर में बरकत लाने, खर्चों पर काबू पाने, आय बढ़ाने आदि के (Sleep Direction) लिए कई उपाय बताए गए हैं। साथ ही कुछ चीजों को लेकर आगाह भी किया गया है। इनमें से एक है सोने की दिशा। रात में सोते समय आपका सिर किस दिशा में है, इसका असर आपके जीवन में धन के आगमन, आपके मान-सम्मान, सेहत-रिश्‍तों आदि सभी पर पड़ता है। लिहाजा अपने सोने की दिशा को लेकर बहुत सजग रहना जरूरी है।

Sleep Direction : सोते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

Sleeping Direction
Sleeping Direction

इन राशि वालों के लिए भारी पड़ेगा सूर्य ग्रहण! Surya Grahan 2022

सीढ़ियों के नीचे नहीं रखना चाहिए ये सामान, नहीं तो होती है धनहानि Vastu Tips

– वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार कभी भी उत्तर दिशा की ओर सिर करके न सोएं। ऐसा करने से चुम्बकीय प्रवाह अवरुद्ध होकर बिगड़ जाता है। इससे नींद अच्‍छे से नहीं आती है। यह स्थिति सिर दर्द, मानसिक बीमारियों का कारण बन सकती है।

– दक्षिण दिशा की ओर सिर और उत्‍तर दिशा की ओर पैर करके सोना सबसे अच्‍छा माना जाता है। ऐसा करने से व्‍यक्ति स्‍वस्‍थ रहता है। उसकी आयु बढ़ती है। उसे अपने जीवन में खूब रुपया-पैसा, सुख, सम्‍मान मिलता है।

Sleeping Direction
Sleeping Direction

सुख-समृद्धि प्राप्ति के लिए कैसे करें चैत्र पूर्णिमा का व्रत Chaitra Purnima 2022

Health Tips : सेहत का बड़ा हमदर्द होता है छोटा सा फालसा

– वहीं पूर्व दिशा में सिर करके सोने से व्‍यक्ति की याददाश्‍त, एकाग्रता बढ़ती है। उसका स्वास्थ्य बेहतर होता है। विद्यार्थियों और ऐसे लोग जिनका झुकाव अध्‍यात्‍म की ओर है उन्‍हें पूर्व में सिर करके सोना चाहिए।

– पश्चिम दिशा में सिर करके सोना भी ठीक माना जाता है। यह दिशा जल के देवता वरुण की दिशा है। इस दिशा में सिर करके सोने से व्‍यक्ति को प्रसिद्धि मिलती है। उसका सम्‍मान बढ़ता है। उसके जीवन में समृद्धि आती है।

गर्मियों में हर घर में दिखता है ये जीव, किस्‍मत पर डालता है सीधा असर! Astrology

Sleeping Direction
Sleeping Direction

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।