Sindoor Tips

मांग में सिंदूर भरने को लेकर कभी न करें ये गलती, छिन जाएगी घर की सुख-शांति! Sindoor Tips

Sindoor Tips : वास्‍तु शास्‍त्र में (Sindoor Tips) घर बनाने से लेकर उसमें चीजें रखने, उनके उपयोग के सही तरीके से लेकर (Sindoor Tips) रोजमर्रा की दिनचर्या तक के लिए कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं। यदि इन नियमों का पालन न किया जाए तो इसका खामियाजा न केवल उसे बल्कि पूरे परिवार को उठाना पड़ता है। लिहाजा इन गलतियों से बचना जरूरी है। आज हम अनजाने में की जाने वाली ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में जानते हैं जो बड़े वास्‍तु दोष पैदा करती हैं और जीवन में मुसीबतों का अंबार लगा देती हैं।

Sindoor Tips : Vastu tips

Sindoor Tips
Sindoor Tips

वास्‍तु से जुड़ी ये छोटी सी गलतियां बड़ा नुकसान कराती हैं और कई बार तो इनकी भरपाई भी संभव नहीं होती है। अनजाने में भी यदि आप अब तक ये गलतियां कर रहे थे, तो अब तुरंत संभल जाएं।

– सनातन धर्म की अनुयायी सुहागिन महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर सजाती हैं, लेकिन बाल धोने के तुरंत बाद मांग में सिंदूर न भरें। ऐसा करना उन्‍हें तनाव का शिकार बनाता है। साथ ही घर की सुख-शांति छीन लेता है। हमेशा नहाने, बाल धोने के कुछ देर बाद ही सिंदूर लगाएं।

– वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक नहाने के तुरंत बाद कभी भी धारदार चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए। जैसे- नेल कटर, ब्लेड या रेजर। हमेशा नहाने से पहले इन चीजों का इस्‍तेमाल करें।

मनी प्लांट का ये उपाय है बेहद चमत्कारी, धन से भर जाती है तिजोरी Money Plant Tricks

इन राशि के बच्चे होते हैं बेहद ही भाग्यशाली Lucky Child By Zodiac Sign

Sindoor Tips
Sindoor Tips

– नहाने के बाद बाथ टब में गंदा पानी कभी न छोड़ें। ना ही बर्तन-कपड़े धुलने के बाद बाल्‍टी या टब में गंदा पानी छोड़ें, ऐसा करना बहुत ही अशुभ होता है। घर में गंदा पानी रखना घर को नकारात्‍मक ऊर्जा से भर देता है और कई तरह के नुकसान, कलह का कारण बनता है।

– इसके अलावा नहाने के बाद बाथरूम के फर्श को कभी भी गंदा न छोड़ें। ना ही बाथरूम में गीले कपड़े देर तक पड़े रहने दें। ऐसा करना घर के सदस्‍यों की सेहत पर बुरा असर डालता है।

Char Dham Yatra 2022: यात्रियों के लिए खुशखबरी, आसान हुआ रजिस्ट्रेशन

सत्य साबित हो रहीं विष्णु पुराण की ये भविष्यवाणियां! Vishnu Purana

– घर के किसी भी नल से पानी लीक न होने दें। यह आर्थिक हानि का कारण बनता है। यदि घर में पानी लीक हो तो उसे तुरंत ठीक कराएं।

– घर में पानी भरने के बर्तनों को खाली न रखें। बाथरूम की बाल्‍टी हो या रसोई के पीने के पानी के बर्तन उन्‍हें खासतौर पर रात के समय जरूर भरकर रखें। यह आपको संकटों से बचाएगा।

Sindoor Tips
Sindoor Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।