Shukra

शुक्र ग्रह बरसाएंगे छप्‍पर फाड़ पैसा! अगले 20 दिन तक चांदी काटेंगे ये लोग Shukra

Shukra ka Rashi Parivartan May 2022: ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार शुक्र (Shukra) ग्रह की कृपा जीवन में तमाम (Shukra) सुख-सुविधाएं देती हैं। इसलिए शुक्र ग्रह को खुश रखना बहुत जरूरी है। वहीं कुछ लोगों को शुक्र ग्रह की कृपा जन्‍मजात तौर पर मिली होती है। कुछ दिन पहले शुक्र ग्रह मीन राशि में प्रवेश कर गए हैं। शुक्र का यह गोचर कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ है। 23 मई तक शुक्र मीन राशि में रहेंगे और इस दौरान 3 राशि वालों पर जमकर मेहरबान रहेंगे। इन जातकों को खूब धन लाभ होगा और ढेर सारी खुशियां मिलेंगी।

Shukra ka Rashi Parivartan May 2022

Shukra
Shukra

वृषभ राशि (Taurus) : वृषभ राशि के स्‍वामी शुक्र हैं। लिहाजा इस राशि के जातकों को मीन राशि के शुक्र खूब फायदा देंगे। इन लोगों की आय बढ़ने के प्रबल योग हैं। साथ ही अन्‍य तरीकों से भी धन लाभ होगा। करियर में तरक्‍की मिलेगी।

नई नौकरी मिल सकती है। व्‍यापारियों को भी लाभ होगा. उनका कारोबार बढ़ेगा। बड़ी डील हो सकती है। खासतौर पर ऐसे लोगों को फायदा होगा जिनका काम विदेश से जुड़ा है।

इन 3 राशि वालों को शेयर और व्यापार में धनलाभ के प्रबल योग Mercury Planet 2022

75 दिनों तक चमकेगा इन 3 राशि वालों का भाग्‍य, मिलेगा अपार पैसा! Shani Ka Asar

Shukra
Shukra

मिथुन राशि (Gemini) : मिथुन राशि वालों को शुक्र का गोचर करियर-व्‍यापार में तगड़ा लाभ देगा। नई जॉब मिल सकती है। इंक्रीमेंट-प्रमोशन मिल सकता है। इससे आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार आएगा। आपका कामकाज बेहतर होने से सराहना मिलेगी। कुल मिलाकर यह समय खूब फायदा देगा।

चार धाम के लिए यात्रियों की संख्या का निर्धारण, जानें जरूरी बातें Char Dham Yatra 2022

प्‍यार में बुरी तरह बदनाम होते हैं ऐसे लोग, जानें क्यों? Love Life

कर्क राशि (Cancer) : कर्क राशि के जातकों के काम आसानी से बनेंगे। किस्‍मत का भरपूर साथ मिलेगा। इससे जीवन के हर क्षेत्र में फायदा होगा। लंबे समय के बाद जीवन में खुशियों की दस्‍तक होगी। यात्रा में लाभ होगा। रिश्‍ते बेहतर होंगे। प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने के लिए बहुत अच्‍छा समय है। आर्थिक लाभ होगा।

Shukra
Shukra

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।