Shukra Pradosh Vrat 2021 : सुख-समृद्धि के लिए कई व्रत किए जाते हैं। लेकिन प्रदोष व्रत का खास महत्व है। प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि पर रखा जाता है। यह व्रत महीने में दो बार पड़ता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक यह व्रत भगवान शिव की कृपा पाने के लिए किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक शिव की उपासना करने से हर मनोकामना पूरी होती है। साल 2021 का आखिरी प्रदोष व्रत 31 दिसंबर, शुक्रवार के दिन है। जानते हैं इस व्रत से जुड़ी अहम बातें…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शुक्र प्रदोष व्रत के लाभ
2021 का आखिरी शुक्र प्रदोष व्रत 31 दिसंबर को है। इस प्रदोष के बारे में मान्यता है कि इसे करने वाला सौभाग्यशाली होता है। साथ ही जीवन में आ रही हर प्रकार की परेशानियों से भी छुटकारा मिल जाता है। इसके अलावा शुक्र प्रदोष व्रत करने वाले को जीवन में किसी चीज की कमी नहीं होती है। साथ ही घर-परिवार में सुख और समृद्धि बनी रहती है। इतना ही नहीं, इस व्रत को विधि विधान से करने पर जीवन निरोग रहता है और लंबी उम्र का भी वरदान मिलता है।
कहीं आप भी हस्ताक्षर करने में करते हैं ये गलती, तो पड़ सकती है भारी
शुक्र प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त
साल 2021 का आखिरी शुक्र प्रदोष व्रत 31 दिसंबर 2021, शुक्रवार के दिन है। इस दिन त्रयोदशी तिथि सुबह 10 बजकर 39 मिनट से शुरू है। प्रदोष काल शाम 5 बजकर 35 मिनट से रात 08 बजकर 19 मिनट तक है। जबकि त्रयोदशी तिथि की समाप्ति 1 जनवरी 2022 को सुबह 07 बजकर 17 मिनट तक है।
जल्द बदलेगी इन लोगों की किस्मत, धन लाभ और सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद
शुक्र प्रदोष व्रत पूजा-विधि
शुक्र प्रदोष व्रत के दिन सुबह नहाकर पूजा स्थान पर गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें। इसके बाद हाथों में फूल, अक्षत, धन आदि लेकर पूजा का संकल्प करें। व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा करने के बाद इनके मंत्रों का जाप करें। सूर्यास्त के समय स्नान के बाद शिवजी की विधि विधान से पूजा करें। इसके बाद प्रदोष व्रत की कथा पढ़ें। व्रत-कथा के बाद शिव को लगाए गए भोग को खुद लेकर औरों के बीच बांटें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।