janmashthmi 2021 1
राशिफल व्रत एवं त्यौहार

shri krishna janmashtami : बहुत ही सरल विधि से इस तरह कीजिए पूजन

shri krishna janmashtami : आज पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। मंदिरों को भव्य रुप से सजाया गया है। बहुत सारे लोग यह पूछते हैं कि हम घर पर बेहद ही आसान तरीके से कैसे श्रीकृष्ण का पूजन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आज हम यही जानकारी देंगे कि आप घर ठाकुर जी का प्रकट महोत्सव पूजन कर सकते हैं।

janmashthmi 2021 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

शुभ जन्माष्टमी का व्रत एकादशी के जैसे ही रखना चाहिए। फलाहार करके ज्यादातर भक्त लोग कृष्ण जन्म के बाद ही फलाहार करते हैं। कुछ भक्त लोग जल भी नहीं लेते, कृष्ण जन्म के बाद ही जल ग्रहण करते हैं। अन्य प्रसाद ठाकुर को भोग लगा कर आप अगले दिन लीजिए।

पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची

अभिषेक के लिए:
दही, शहद, दूध, घी, गंगा जल, एक चौकी, पीला साफ कपड़ा, बाल कृष्ण की मूर्ति (श्री विग्रह)
दीपक, धूपबत्ती, चंदन।

हमसफर की तलाश में इन राशि वालों को लग जाते हैं कई साल, होती ये परेशानी 

ठाकुर जी का भोग:
माखन, मिश्री, भोग सामग्री और धनिए का पंजीरी ठाकुर जी को विशेष रूप से भोग लगाया जाता है।
तुलसी का पत्र और फूल।

कान्हा के श्रृंगार के लिए:

पीले वस्त्र और मोरपंख, बांसुरी और मुकुट, इत्र

जन्माष्टमी पर सूर्य और मंगल के मिलन से इन राशियों को होगा लाभ, क्या आप … ?

पूजन विधि:
1. बाल कृष्ण को दूध से स्नान कराएं।
2. इसके बाद बारी-बारी से दही, घी, शहद से नहलाएं।
3. इसके बाद आखिर में गंगाजल से स्नान कराएं। इन सभी चीजों से बाल गोपाल का स्नान कराने के बाद उसे फेकें नहीं. बल्कि उसे पंचामृत के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
4. स्नान के बाद बाल गोपाल को बच्चे की तरह सजाएं और श्रृंगार करे।
5. सबसे पहले बाल गोपाल को लंगोट पहनाएं और उसके बाद उन्हें वस्त्र पहनाएं।

किस्‍मत बदलने में नहीं लगेगी देर, आज जरुर घर ले आएं ये एक चीज

6. इसके बाद उन्हें आप से जो भी बन पड़े आभूषण पहनाएं, अगर आभूषण नहीं हैं तो अपने दिल के भाव अर्पित करें। फूल अर्पित करे। रुई में इत्र लगा कर ठाकुर जी के समीप रखे।
7. परम भगवान कृष्ण को उनके शुद्ध भक्त वैष्णव संप्रदाय के आचार्यों का लिखित भजन गाकर सुनाए और चंदन और अक्षत से तिलक लगाएं।
8. धूप, दीप दिखाएं।

बनना चाहते हैं अमीर तो धारण करें तुलसी का ये लॉकेट, लेकिन कैसे ? Tulsi

9. आरती करें और माखन मिश्री, खीर, पूरी, मिठाई, हलुआ और तुलसी पत्ता का भोग लगाएं।
सभी भोग में एक एक तुलसी पत्र अवश्य डाले।
10. अब बाल गोपाल को झूले पर बिठाकर झुलाएं और जय कन्हैया लाल की गाएं।
11. जन्माष्टमी के दिन भक्त लोग रातभर जग कर हरि नाम संकीर्तन करते हैं।
12. जितना हो सके हरे कृष्ण महामंत्र का इस शुभ दिन जाप कर सकते हैं करिए।

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in