shri krishna birthday : भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए लगभग पूरे देश में तैयारियां हो चुकी है। 30 अगस्त को श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिरों को भव्य रुप से सजाया जा चुका है तो वहीं दूसरी ओर घरों में भी इस पर्व को मनाए जाने की तैयारियां चल रही हैं। मथुरा और वृंदावन में जबरदस्त माहौल देखा जा रहा है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
इसके अलावा रणभूमि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र, हस्तिानापुर और द्वारका से भी श्रीकृष्ण का गहरा नाता रहा है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भगवान श्रीकृष्ण की ससुराल कहां है और वहां पर कैसे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को मनाया जाता है। कुदरकोट नामक शहर श्रीकृष्ण की ससुराल है। पहले इस शहर का नाम कुंदनपुर था, जो बाद में कुदरकोट हो गया।
आर्थिक तंगी और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए जन्माष्टमी के दिन करें कोई एक उपाय
श्रीकृष्ण की बाकी लीलाओं की तरह उनका विवाह भी बेहद अलग तरीके से हुआ था। वे अपनी पत्नी देवी रुक्मणी का उनके नगर से हरण करके लाए थे। धर्म ग्रंथों के अनुसार द्वापर युग में उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के कुदरकोट कस्बे को कुंदनपुर के नाम से जानते थे। यह देवी रुक्मणी के पिता राजा भीष्मक के राज्य की राजधानी थी।
इन राशि वालों को मिलती हैं सबसे खूबसूरत और समर्पित पत्नियां
राजा भीष्मक अपनी बेटी का विवाह श्रीकृष्ण से करना चाहते थे, लेकिन रुक्मणी के भाई रुकुम ने अपने साले शिशुपाल से उनका विवाह तय कर दिया। तब श्रीकृष्ण ने देवी रुक्मणी का उस मंदिर से हरण कर लिया, जहां वे रोजाना मां गौरी की पूजा करने के लिए जाती थी। श्रीकृष्ण जैसे ही देवी रुक्मणी का मंदिर से हरण करके ले गए, मंदिर से मां गौरी की मूर्ति भी गायब हो गई। लिहाजा इस मंदिर को आलोपा देवी मंदिर कहते हैं।
जन्माष्टमी पर जानिए श्रीकृष्ण के तुरंत असरकारी धन money प्राप्ति उपाय
जब देवी रुक्मणी के भाई को उनके हरण की खबर लगी तो वह क्रोधित हो गए और उन्होंने मंदिर में साथ गए सिपाहियों को हाथियों से कुचल डाला। तब से ही इसका नाम कुंदनपुर से बदल कर कुदरकोट हो गया। मथुरा-वृंदावन की तरह कुदरकोट में भी जन्माष्टमी पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। पूरा कस्बा अपने दामाद का जन्मोत्सव मनाता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।