1568446029 665 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल व्रत एवं त्यौहार

shradh 2021 : इस स्तोत्र को करने से मिलता है पितरों से मनचाहा वरदान

shradh 2021 :आज हम आपको पितृ पक्ष में करने वाले मंत्र ओर स्तोत्र के बारे में बता रहा हूं। पितृ पक्ष शुरू हो चुका है जिन जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष है उन्हे ये मंत्र जाप ओर स्तोत्र पाठ जरुर करना चाहिए। क्योंकि बिना पितरों को प्रसन्न किये कोई काम सिद्ध नहीं होते। ये मंत्र जाप हर किसी को करना चाहिए ताकि उसके और उसके परिवार पर पितरों की कृपा हमेशा बनी रहे।

1568446029 665 1
shradh 2021 photo by Google

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

पितृ स्मरण मंत्र
ॐ देवताभ्यः पितृभ्यश्च महायोगिभ्य एव च ।
नमः स्वधायै स्वाहायै नित्यमेव नमोऽस्तुते ।।

इस मंत्र का रोज सुबह शाम लगातार तीन- तीन बार जाप करने से पितृ खुश होते है। इस मंत्र का जाप हर रोज जब पूजा करें तो देव-देवी के पूजन के बाद जरुर करें।
इस मंत्र का आप पितृ पक्ष में अनुष्ठान कर सकते हैं। इसमें आप संकल्प लेकर इस मंत्र का जाप शुरू करें और अमावस्या के दिन गाय के शुद्ध देसी घी, तिल, गुड़ की आहुति के द्वारा दशांश हवन, तर्पण, मार्जन ओर ब्राह्मण भोज करवाए। अगर आप हवन नहीं कर सकते तो दशांश द्विगुणित जाप भी कर सकते हैं।

चमकाना चाहते हैं अपना भाग्य तो आज से ही करें ये रामबाण उपाय ramban upay

रूचि कृत पितृ स्तोत्र
रुचिरुवाच
अर्चितनाममूर्त्तानां पितृणां दीप्ततेजसां।
नमस्यामि सदा तेषां ध्यानिनां दिव्यतेजसां ।।
इन्द्रादीनां च नेतारो दक्षमारीचयोस्तथा ।
सप्तर्षीणां तथान्येषां ताँ नमस्यामि कामदान ।।
मन्वादीनां मुनीन्द्राणां सूर्याचन्द्रमसोस्तथा ।
ताँ नमस्यामहं सर्वान पितृनप्सूदधावपि ।।
नक्षत्राणां ग्रहाणां च वाय्वग्न्योर्नभसस्तथा ।
द्यावापृथिव्योश्च तथा नमस्यामि कृताञ्जलिः ।।
देवर्षीणां जनितॄंश्च सर्वलोकनमस्कृतान।
अक्षय्यस्य सदा द्दातृन नमस्येहं कृताञ्जलिः ।।
प्रजापतेः कश्यपाय सोमाय वरुणाय च ।
योगेश्वरेभ्यश्च सदा नमस्यामि कृताञ्जलिः ।।
नमोगणेभ्यः सप्तभ्यस्तथा लोकेषु सप्तसु ।
स्वयम्भुवे नमस्यामि ब्रह्मणे योगचक्षुसे ।।
सोमाधारान पितृगणान योगमूर्त्तिधरांस्तथा ।
नमस्यामि तथा सोमं पितरं जागतामहम ।।
अग्निरूपांस्तथैवान्यान नमस्यामि पितॄनहम ।
अग्नीषोममयं विश्वं यत एतदशेषतः ।।
ये तु तेजसि ये चैते सोमसूर्याग्निमूर्तयः ।
जगत्स्वरूपिणश्चैव तथा ब्रह्मस्वरुपिणः ।।
तेभ्योऽखिलेभ्यो योगिभ्यः पितृभ्यो यतमानसः ।
नमो नमो नमस्ते में प्रसीदन्तु स्वधाभुजः ।।

इस दिशा में मुंह करके सोने से बरसती है कुबेर की कृपा, मिलता है धन 

हिंदी में अनुवाद ओर अर्थ
इस स्तुति करने पर पितर दसों दिशाओं में से प्रकाशित पुंज में से बाहर निकलकर प्रसन्न हुए। रूचि ने जो चन्दन-पुष्प अर्पण किये थे उसी को धारणकर पितर प्रकट हुए। तब रुचि ने फिर से पितरों को दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार किया। तब उसने पितरों को कहा कि ब्रह्माजी ने मुझे सृष्टि के विस्तार करने को कहा है इसलिए आप मुझे उत्तम श्रेष्ठ पत्नी प्राप्त हो, ऐसा आशीर्वाद दो। जिससे दिव्यसंतान की उत्पत्ति हो सके।
तब पितरो ने कहा यही समय तुम्हे उत्तम पत्नी की प्राप्ति होगी। उसके गर्भ से तुम्हे मनु संज्ञक उत्तम पुत्र की प्राप्ति होगी। तीनों लोकों में वे तुम्हारे ही नाम से रौच्य नाम से प्रसिद्द होगा।
पितरो ने कहा, जो मनुष्य इस स्तोत्र का पाठ करेंगे हम उसे मनोवांछित भोग और उत्तम फल प्रदान करेंगे। जो निरोगी रहना चाहता हो, धन-पुत्र को प्राप्त करना चाहता हो वो सदैव इस स्तुति से हमें प्रसन्न करे। यह स्तोत्र हमें प्रसन्न करने वाला है। जो श्राद्ध में भोजन करने वाले ब्राह्मण के सामने खड़े होकर भक्ति पूर्वक इस स्तोत्र का पाठ करेगा, उसके यहां हम निश्चय ही उपस्थित हो कर हमारे लिए किये हुए श्राद्ध को हम ग्रहण करेंगे।

अगले 2 महीने तक इन राशि वालों मिलेंगी खुशियों ही खुशियां, क्‍या आप हैं शामिल 

जहा पर श्राद्ध में इस स्तोत्र का पाठ किया जाता है वहां हम लोगों को बारह वर्षों तक बने रहनी वाली तृप्ति करने में समर्थ होता है।

यह स्तोत्र हेमंत ऋतु में श्राद्ध के अवसर पर सुनाने से हमें बारह वर्षों तक तृप्ति प्रदान करता है,
इसी प्रकार शिशिर ऋतु में हमें चौबीस वर्षो तक तृप्ति प्रदान करता है। वसंत ऋतु में हमें सोलह वर्षों तक तृप्ति प्रदान करता है। ग्रीष्म ऋतु में भी सोलह वर्षों तक तृप्ति प्रदान करता है। वर्षा ऋतु में किया हुआ यह स्तोत्र का पाठ हमें अक्षय तृप्ति प्रदान करता है। शरद काल में किया हुआ इसका पाठ हमें पंद्रह वर्षो तक तृप्ति प्रदान करता है। जिस घर में यह स्तोत्र लिखकर रखा जाता है वहां हम श्राद्ध के समय में उपस्थित हो जाते हैं।

तीन टांगों वाले मेंढक को घर या आफिस में रखने से होते हैं क्या फायदे

श्राद्ध में ब्राह्मणों को भोजन करवाते समय इस स्तोत्र को अवश्य पढ़ना चाहिए। यह हमें पुष्टि प्रदान करता है। ये स्तोत्र आप नित्य पाठ करे 15 दिन तक पितृ जरुर खुश होंगे और आपको जरुर आशीर्वाद देंगे। अंत में एक साधारण सा उपाय, जो इस प्रकार है— हर रोज सुबह चांदी के पात्र में जल और दोनों तरह के तिल मिश्रित करके पीपल जी को पितृ गायत्री मंत्र का जाप करते हुए जल अर्पित करें।

श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा(राजस्थान)

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged shradh 2021
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in