Shanidev : शनि को न्याय का देवता भी कहा जाता है शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या सुनकर ही लोगों के मन में डर पैदा हो जाता है। कर्मों के अनुसार फल देने वाले शनि देवता अपनी महादशा में जातकों पर अच्छा-बुरा दोनों ही तरह का असर डालते हैं और उसका असर जिंदगी को उलट-पुलट कर देता है। कहते हैं कि शनि की साढ़े साती के पहले चरण में शनि जातक की आर्थिक स्थिति पर, दूसरे चरण में पारिवारिक जिंदगी और तीसरे चरण में सेहत पर सबसे ज्यादा असर डालते हैं। ढाई-ढाई साल के इन 3 चरणों में से दूसरा चरण सबसे भारी पड़ता है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
इस समय शनि मकर राशि में हैं और इस राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है। 29 अप्रैल 2022 तक मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चलेगा। इस राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत ज्यादा संभलकर चलने का है। शनि के प्रकोप के कारण धन-संपत्ति, परिवार से जुड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं। कोई व्यक्ति धोखा दे सकता है। बहुत मेहनत के बाद नतीजे मिलेंगे। कुल मिलाकर इस दौरान हर फैसला सोच-समझकर ही करना चाहिए।
दीपावली से भी ज्यादा बड़ी है श्राद्ध पर्व की अष्ठमी, कैसे करें राशिनुसार पूजन
हालांकि जिन लोगों की कुंडली में शनि अच्छी स्थिति में हैं और जो गलत, अनैतिक काम नहीं करते हैं, उनके लिए यह समय बहुत शानदार साबित होता है। यानी कि इस दौरान मकर राशि के जातकों को उनकी कुंडली में शनि की स्थिति और अपने कर्मों के आधार पर शनि का असर झेलना होगा।
इस मंदिर में की जाती है योनि की पूजा, जानें क्या है इसका रहस्य ?
शनि के प्रकोप से बचने के उपाय
साढ़ेसाती या ढैय्या के दौरान शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनि देव के साथ-साथ भगवान शिव और हनुमान जी की पूजा-उपासना करने से बहुत राहत मिलती है। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें। तेल से भरे कटोरे में अपना मुंह देखकर कटोरे सहित तेल को शनि मंदिर में रख आएं। इस तरह अपनी छाया दान करने से बहुत राहत मिलेगी। इसके अलावा शनि से संबंधित अन्य चीजों का दान कर सकते हैं। यह उपाय शनिवार के दिन करना फलदायी होता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।