shani surya : आगामी 14 जनवरी 2022 को मकर संक्रांति है। इस दिन सूर्य, शनि (shani surya) की राशि मकर में करेंगे। सूर्य इस स्थिति में लगभग एक माह तक रहेंगे। इस अवधि में सूर्य, शनि (shani surya) के प्रति क्रोध नहीं करते हैं। शनि के प्रति सूर्य की ये स्थिति रिश्तों में मधुरता हो दर्शाता है। वहीं हर हर साल जब सूर्यदेव (shani surya) मकर राशि में गोचर करते हैं तो बहुत कम ही ऐसा होता है जब इनका अपने पुत्र शनि से सामना होता है। इस बार मकर संक्रांति पर 29 साल के बाद सूर्य-शनि का सामना होगा। जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, किस राशि पर क्या असर होगा, इसे जानते हैं। (shani surya)
shani surya
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मेष (Aries): इस राशि वालों को कार्यस्थल पर बड़े अधिकारी से मनमुटाव हो सकता है। वैवाहिक जीवन में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। करियर को लेकर मन में भ्रम की स्थिति बनी रहेगी।
वृष (Taurus): करियर में सफलता तो मिलेगी, लेकिन इसके लिए दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है। संभव है विदेश का भी दौरा करना पड़े। इसके अलावा पिता या अभिवावक से रिश्ते बिगड़ सकते हैं। माता की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है।
मिथुन (Gemini): साझेदारी वाले व्यापार में जबरदस्त लाभ मिलने के संकेत हैं। सूर्य गोचर की अवधि में सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं। पिता की संपत्ति का से लाभ होगा। शोध से जुड़े लोगों को लिए शुभ समाचार मिलेगा।
Surya Gochar इन लोगों के आने वाले हैं अच्छे दिन, मिल सकती है खुशखबरी!
कर्क (Cancer): प्रेम संबंध में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है और आपको उनके साथ समय व्यतीत करने की आवश्यकता पड़ सकती है। संविदात्मक मुद्दों के कारण व्यावसायिक साझेदारी प्रभावित हो सकती है। आपको अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में जिम्मेदारी से कार्य करने की आवश्यकता है।
सिंह (Leo): नौकरी में नई जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके अलावा करियर में ग्रोथ होगा। सेहत संबंधी छोटी मोटी परेशानी होगी। दिनचर्या में सुधार करना अच्छा रहेगा। रोजाना व्यायाम करना लाभकारी साबित होगा।
कन्या (Virgo): शेयर बाजार में पैसा लगाने से बचें, वरना नुकसान हो सकता है। परिवार में बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित रह सकते हैं। लव लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि शादीशुदा लाइफ शानदार रहेगी।
Rats Problem घर में अचानक बढ़ गए हैं चूहे तो हो जाएं सावधान, देते हैं ये भयानक संकेत
तुला (Libra): वैवाहिक जीवन में कुछ दिक्कतें आएंगी, लेकिन सूर्य-गोचर खत्म होने के बाद स्थिति में सुधार होगा। जमीन से जुड़े कार्यों में सावधान रहना होगा। माता की सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं। करियर में अचानक कुछ खास परिवर्तन होगा।
वृश्चिक (Scorpio): बिजनेस के सिलसिले में दूर की यात्रा करनी पड़ेगी। परिवार में भाई से संबंध बिगड़ सकता है. दस्तावेज से संबंधी काम में सतर्क रहें, अन्यथा नुकसान झेलनी पड़ेगा। नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है।
धनु (Sagittarius): अचानक धन लाभ होगा। सेहत को लेकर बहुत अधिक सावधान करने की आवश्यकता है, क्योंकि आंख और गले से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। नौकरीपेशा में अनावश्यक बहसबाजी से बचकर रहना होगा।
Safed abir ke Upay बहुत अचूक है अबीर का यह उपाय, आसानी से मिलेगी नौकरी
मकर (Capricorn): नौकरी में खास साथी परेशान करेंगे। निजी जीवन में सावधान कहने की जरुरत है। बिना विचार किए बिजनेस में इनवेस्ट करने से बचना होगा। पिता की बातों से कष्ट हो सकता है, जिस कारण मन अशांत रहेगा।
कुंभ (Aquarius): नींद न आने की समस्या से परेशान हो सकते हैं। नौकरीपेशा को लेकर विदेश जा सकते हैं। आंखों से संबंधित कोई समस्या परेशान करेगी। अस्पताल का चक्कर लगानाा पड़ सकता है। परोपकार के काम में मन लगेगा, जिससे मानसिक शांति मिलेगी।
मीन (Pisces): आर्थिक लाभ का जबरदस्त योग है। परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकता है। कोई पुराना साथी धोखा देगा, इसलिए सतर्क रहें। बिजनेस में आमदनी बढ़ेगी। अनजान पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।