Shani SadeSati : इस समय शनि देव मकर राशि में हैं। जिसकी वजह से मकर राशि के लोगों पर शनि साढ़ेसाती (Shani SadeSati) का दूसरा चरण चल रहा है, जबकि कुंभ राशि के जातकों पर पहला और धनु राशि पर तीसरा चरण चल रहा है।
Shani SadeSati
Trigrahi yog : बना त्रिग्रही योग, इन राशि वालों को रहना होगा संभलकर!
Shagun Shastra घर में मधुमक्खी का छत्ता बनाना, देता है खतरनाक संकेत
Shani SadeSati- शनि देव 29 अप्रैल 2022 को फिर से राशि बदलेंगे। इस दौरान शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के इस परिवर्तन से कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। जानके हैं शनि के राशि परिवर्तन से किन राशि वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
Shani SadeSati- कुंभ राशि की बढ़ेगी मुश्किल
शनि की साढ़ेसाती के तीन चरण माने गए हैं. जो कि ढाई-ढाई साल के होते हैं। ऐसे में शनि की साढेसाती का असर पूरे साढे सात साल तक रहता है। वहीं इन तीनों चरणों में परेशानियां अलग-अलग होती हैं।
Deities Vehicle : पशु पक्षी आखिर कैसे बने देवी देवताओं की सवारी?
Shani SadeSati- साढ़ेसाती के पहले चरण में मानसिक परेशानी, दूसरे चरण में शारीरिक कष्ट और तीसरे चरण में आर्थिक परेशानियां होती हैं। हालांकि तीसरे चरण में शनि के कष्ट होने लगती है। शनि के मकर से कुंभ में जाते ही कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। जिस कारण इस राशि के लोगों को कई तरह की मुश्किलों से गुजरना पड़ेगा।
Shani SadeSati- धनु जातकों को लाभ
शनि के राशि बदलने के साथ ही मीन राशि वालों पर साढ़ेसाती की पहला चरण शुरू होगा, जबकि मकर राशि वालों पर शनि साढ़ेसाती का आखिरी चरण रहेगा। वहीं धनु जातकों को शनि-साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी। जाते-जाते शनि इस राशि वालों को लाभ देकर जाएंगे।
Shani SadeSati- इन राशियों पर शुरू होगी ढैय्या
शनि की ढैय्या ढाई साल की होती है। 29 अप्रैल को शनि के राशि परिवर्तन के बाद कर्क और वृश्चिक राशियों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी, जबकि मिथुन और तुला राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से छुटकारा मिल जाएगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।