Shani Ka Asar

75 दिनों तक चमकेगा इन 3 राशि वालों का भाग्‍य, मिलेगा अपार पैसा! Shani Ka Asar

Shani Ka Asar : शनि का गोचर (Shani Ka Asar) बहुत महत्‍वपूर्ण होता है। न्‍याय के देवता माने गए शनि की जिस पर कृपा (Shani Ka Asar) हो जाए वो राजा की तरह जीवन जीता है, वहीं जिस पर बुरी नजर पड़ जाए तो वह सड़क पर आ जाता है। 29 अप्रैल को शनि ने 30 साल बाद अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश किया है। शनि की राशि में यह परिवर्तन बड़ा बदलाव लाने वाला है। हालांकि ढाई साल में राशि बदलने वाले शनि कुंभ में फिलहाल 75 दिनों तक ही रहेंगे।

Shani Ka Asar

Shani Ka Asar
Shani Ka Asar

वक्री हो जाएंगे शनि
12 जुलाई के बाद शनि वक्री हो जाएंगे और फिर से अपनी ही राशि मकर में प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही वे कुछ राशियों पर शुभ और कुछ पर अशुभ असर डालेंगे। फिलहाल 75 दिनों तक 3 राशि वालों के लिए शनि बेहद शुभ फल देने वाले हैं।

महिलाओं के चेहरे के ये तिल देते हैं उनके धन की जानकारी Female Face Moles

शनिदेव कर रहे हैं यदि परेशान तो आज ही करें काल भैरव के ये उपाय Kaal Bhairav

इन राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे शनि
मेष राशि: शनि का कुंभ राशि में गोचर मेष राशि के जातकों के लिए अच्‍छा है। शनि उन पर खासे मेहरबान रहेंगे। शनि की कृपा से उन्‍हें अच्‍छा धन लाभ होगा। नौकरी में हों या व्‍यापार में अच्‍छी सफलता मिलेगी। पैसे आने के नए रास्‍ते बनेंगे। पदोन्‍नति हो सकती है। निवेश कर सकते हैं। पुरानी बीमारी से निजात मिल सकती है।

Shani Ka Asar
Shani Ka Asar

वृषभ राशि: शनि का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्‍छा है। 75 दिनों तक कुंभ राशि में रहकर शनि इन जातकों को करियर में तगड़ा लाभ देंगे। नई नौकरी मिल सकती है। वर्कप्‍लेस पर सम्‍मान मिल सकता है। किस्‍मत की मदद से सारे काम पूरे होंगे। व्‍यापारियों को भी बड़ा मुनाफा होगा।

Vastu Tips: नहाने के बाद कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां?

मई माह में जन्‍मे लोग होते हैं बेहद रोमांटिक, होती यह खासियत! May Month Born

धनु राशि: शनि के कुंभ में प्रवेश करते ही धनु राशि के जातकों को साढ़े साती से मुक्ति मिल गई। उनके रुके हुए काम अब बनने लगेंगे। करियर में लाभ होगा। प्रमोशन, इंक्रीमेंट, सम्‍मान मिल सकता है। शनि ग्रह से जुड़ी चीजों का व्‍यापार करने वालों को लाभ होगा। कुल मिलाकर 75 दिनों तक शनि फायदा ही फायदा देंगे।

Shani Ka Asar
Shani Ka Asar

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।