Shani Gochar 2022

इस राशि वालों पर पड़ेगी शनि की मार! जानें राहत पाने के उपाय shani gochar 2022

Shani Gochar 2022: ज्योतिष शास्‍त्र (Shani Gochar) के मुताबिक शनि ग्रह सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं। वे ढाई (Shani Gochar) साल में राशि बदलते हैं। उनकी बदली चाल राशियों पर ढैय्या-साढ़े साती जैसी महादशा शुरू और खत्‍म करती है। शनि कर्मों के मुताबिक फल देने वाले देवता हैं इसलिए उन्‍हें न्‍याय का देवता कहा जाता है। खासतौर पर शनि की महादशाओं के दौरान व्‍यक्ति को उसके कर्मों और कुंडली में शनि की स्थिति के मुताबिक फल मिलता है। यदि ये स्थितियां नकारात्‍मक हों तो वे जातक का जीवन तबाह कर सकती हैं।

Shani Gochar 2022

Shani Gochar 2022
Shani Gochar 2022

वास्तु के इन नियमों का पालन करने से आती है सुख-समृद्धि Vastu Tips 2022

29 अप्रैल को हो रहा है शनि गोचर
कर्मफलदाता शनिदेव आने वाले 29 अप्रैल को राशि बदलने जा रहे हैं। वे अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। इसका असर सभी राशियों पर होगा लेकिन एक राशि के जातक इसका असर सबसे ज्‍यादा यानी कि साढ़े 7 साल तक झेलेंगे। 29 अप्रैल से इस राशि के जातक शनि की साढ़े साती की चपेट में आ जाएंगे।

धन आने पर कभी ना करें ये काम, नाराज होकर चली जाती हैं मां लक्ष्मी Life Mantra

इस राशि वालों पर शुरू होगी साढ़ेसाती
29 अप्रैल को शनि के अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश करते ही मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी। वहीं धनु राशि के जातकों को साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा कुछ और राशियां ऐसी हैं, जो साढ़े साती और ढैय्या का असर झेलेंगी। जैसे- मकर राशि वालों पर साढ़े साती का आखिरी चरण शुरू हो जाएगा और कुंभ राशि वालों पर साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा।

Shani Gochar 2022
Shani Gochar 2022

करें ये उपाय
शनि की साढ़े साती आर्थिक, मानसिक, शारीरिक तीनों ही तरह के कष्‍ट देती है। हालांकि जिनकी कुंडली में शनि की स्थिति सकारात्‍मक हो उन पर इसका असर अपेक्षाकृत कम होता है।

दूर होंगे हर संकट, हनुमान जन्मोत्सव पर जरूर करें ये 5 काम hanuman janmotsav 2022

– हर शनिवार को किसी गरीब को काली चीजों जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने का दान करें।

– शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं। इसके अलावा सेहत भी ठीक रहती है।

– शनि के प्रकोप से बचने का सबसे अच्‍छा तरीका है भगवान हनुमान की शरण में चले जाना। शनिवार के दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें, इससे खासी राहत मिलेगी।

रुठी हुई किस्मत भी बदल देते हैं ये उपाय, जरुर आजमाएं Astro Remedy 2022

– शनिवार को ‘ऊं प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ और ऊं शं शनिश्चरायै नमः’ मंत्रों का जाप करें। इससे शनि प्रसन्‍न होकर कृपा करेंगे।

Shani Gochar 2022
Shani Gochar 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।