Shami Plant

कमजोर शनि को मजबूत करता है ये पौधा, जानें कैसे Shami Plant

Shami Plant : वास्तु शास्त्र में कई पेड़-पौधे (Shami Plant) ऐसे हैं, जिन्हें घर में लगाने से सुख-समृद्धि तो आती ही है। साथ ही, (Shami Plant) व्यक्ति के जीवन से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। नौकरी, बिजनेस, आर्थिक तंगी, विवाह आदि से जुड़ी समस्याएं व्यक्ति के जीवन में ग्रहों के पक्ष में न होने के कारण होती हैं। वास्तु शास्त्र में हर पौधे का अपना महत्व बताया है। इसी प्रकार शमी का पौधा कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए लगाया जाता है, लेकिन इसे सही दिशा और सही तरीके से लगाना बेहद जरूरी है। आइए जानें…

Shami Plant : शमी का पौधा लगाने का सही तरीका और दिशा

Shami Plant
Shami Plant

– शमी का पौधा शनि ग्रह के लिए लगाया जाता है। इसलिए इसे शनिवार के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद लगाएं। इसके अलावा नवरात्रि या फिर दशहरा के दिनों में भी इसे लगाया जा सकता है।

– शमी का पौधा शनिवार के दिन साफ गमले या फिर जमीन में लगा सकते हैं।

– शमी का पौधा घर के मेन गेट पर या फिर छत पर ही लगाया जाता है। अगर आप इसे घर के बाहर लगा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखे कि घर में घुसते समय ये पौधा आपके बाएं हाथ की तरफ होना चाहिए। इसे गलती से भी घर के अंदर न लगाएं।

धन-दौलत, सुख-समृद्धि बढ़ाते हैं सुपारी के 5 आसान उपाय Supari ke Upay

पैसा और तरक्की देंगे राहु, इन रााशि वालों को रहेंगे मेहरबान Rahu Gochar

Shami Plant
Shami Plant

– वास्तु जानकारों के अनुसार अगर आप शनिवार के दिन गमले में शमी का पौधा लगा रहे हैं, तो इसकी जड़ में 1 रुपये का सिक्का और सुपारी रख दें। इसके बाद पौधे का रोपण करें और आखिर में इसके ऊपर गंगाजल छिड़कर इसकी पूजा करें।

– शमी का पौधा अगर छत पर लगा रहे हैं, तो इसे दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए। ताकि इस पर पर्याप्त मात्रा में सूर्य की रोशनी पड़ सके। इसे कभी भी अंधेरे या फिर छाया वाली जगह पर न रखें।

आपकी किस्मत बदल देंगे शनिवार के ये खास उपाय Shanivar Upay

इस पौधे को लगाने से बरसता है पैसा, जानें अभी Lakshmana Plant

– शमी का पौधा लगाने के बाद इस बात का भी ध्यान रखें कि ये पौधा मुर्झाने न पाए। ऐसा होने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। इसमें नियमित रूप से पानी देने और दीपक जलाने से घर की सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है। साथ ही, आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।

– वास्तु दोष दूर करने के साथ शमी का पौधा कुंडली में शनि की स्थिति भी मजबूत होती है। इसे लगाने से हर कार्य में सफलता मिलती है।

Shami Plant
Shami Plant

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।