19 1374234668 tougue pic1 1
राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

होठों पर जीभ घुमाकर क्या इशारें करती है लड़की : स्‍त्री की जीभ में हैं कई राज़ : samudrik shastra

samudrik shastra : सामुद्रिक शास्‍त्र की सीरीज को आगे बढ़ाते हुए हम आपको अब ले चलेंगे स्‍त्री की जीभ पर। यहां आप किसी भी स्‍त्री की जीभ देख कर की जाने वाली गणना के आधार पर व्‍यक्ति के बारे में बता सकते हैं। किसी स्‍त्री की जीभ देखकर उसके बारे में कैसे आंकलन कैसे किया जाये।

19 1374234668 tougue pic1 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

क्‍यों महत्‍वपूर्ण है जीभ? इसका उत्‍तर आपको सामुद्रिकशास्‍त्र में लिखी इसकी परिभाषा में मिलेगा। जीभी हमें सिर्फ किसी खाद्य पदार्थ का स्‍वाद चखने में मदद नहीं करती, बल्कि हमारी वाणीं को स्‍वर प्रदान करती है। वाणी मधुर है यानी आपका हृदय कोमल, वाणी कर्कष यानी आपका हृदय कठोर। यहीं से किसी भी मनुष्‍य के व्‍यक्तित्‍व की गणना की जा सकती है।

भाई की सलामती के लिए राशि के अनुसार चुनिए राखी का रंग : Raksha Bandhan 2021

जीभ को बार-बार होंठो पर घुमाये
जो स्त्री अपनी जीभ को बार-बार होंठो पर घुमाती हो, वह स्त्री अपने पति पर अधिकार रखने वाली तथा परिवार की सेवा न करने वाली होती है। ऐसी स्त्रियां किसी के अधीनस्थ होकर कोई भी कार्य नहीं कर पाती है। ये अपने स्वतंत्र विचारों के कारण हमेशा अलग-थलग पड़ी रहती है।

लाल किताब के अनुसार कौन सा ग्रह कराता है आपसे क्या कार्य : Lal Kitab

जीभी मोटी हो
जिस स्त्री की जीभ मोटी होती है, वह गर्म मिजाज, झगड़ालू व क्रोधी प्रवृति की होती है। ऐसी स्त्रियां अधिकतर अपने घर में प्रशासन चलाने वाली होती है।

जीभ आवश्यकता से अधिक लम्बी
जिस स्त्री की जीभ आवश्यकता से अधिक लम्बी हो, वह स्त्री बुद्धिमान,पतिप्रिय तथा उत्तम पुत्र को जन्म देने वाली होती है। इन स्त्रियों को मांशपेशियों से सम्बन्धित शिकायत भी बनी रहती है। इनके विचार उत्तम कोटि के होते है।

लव पार्टनर के साथ डेट करने को लेकर उत्सुक रहते हैं इन राशि के लोग : 

जीभ पर नागिन का चिन्ह
यदि किसी स्त्री की जीभ लम्बी एंव उस पर नागिन का चिन्ह बना हुआ हो, वह स्त्री अपने पति व श्वसुर के लिए घातक सिद्ध होती है। ऐसी स्त्रियां अपने खर्चे पर नियन्त्रण नहीं कर पाती है।

जीभ पर सफेदी बनी रहे
जिस स्त्री की जीभ पर हमेशा सफेदी बनी रहती हो, वह स्त्री प्रेम के मामलों अग्रसर रहती है एंव पति से प्रेम करने वाली होती है। ऐसी स्त्रियों को श्वास रोग होने की आशंका रहती है। ये सामाजिक रीति-रिवाजों में काफी सक्रिय रहती है।

भोलेनाथ का ऐसा मंदिर जहां अपना स्थान बदलता है शिवलिंग, हैरान करने वाली जानकारी 

जीभ का रंग हमेशा लाल
यदि किसी स्त्री की जीभ का रंग हमेशा लाल रहता हो, ऐसी स्त्रियों का स्वाथ्य उत्तम रहता है, परन्तु उन्हे आग से खतरा बना रहता है। अतः सावधानी बरतें।

जीभ सामान्‍यत: छोटी हो
यदि किसी स्‍त्री की जीब सामान्‍य से थोड़ी छोटी हो, तो वह स्‍त्री कम बोलती है और दबी-दबी सी रहती है। ऐसी स्त्रियां जल्‍दी किसी का विरोध नहीं कर पातीं।

लड़कों की कमर से जानिए कैसा होता है उनका नेचर, कैसा मिलता है लाइफ पार्टनर

जीभ आगे से नुकीली हो
यदि किसी महिला की जीभ आगे से हलकी नुकीली हो, तो वह काफी चतुर और बेबाक होती है। वह महिला किसी के खिलाफ साजिश रचने में माहिर होती है। विरोध भी।

जीभ आगे से गोलाकार हो
यदि किसी स्‍त्री की जीभ आगे से गोलाकार है, तो वह कोमल हृदय वाली, कोई छलकपट नहीं रखने वाली महिला होती है।

प्रेमिका, पत्नी व हर रिश्ते में परफेक्ट होती हैं ऐसी उंगली वाली महिलाएं

जीभ बहुत पतली हो
जिन महिलाओं की जीभ पतली होती है, वो बोलती बहुत हैं। लेकिन हां उनका हृदय साफ होता है, वह स्‍पष्‍टवादी होती हैं। किसी को जल्‍दी नाराज नहीं करतीं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in