Samudra Shastra

पैरों की उंगलियां खोलती है जिंदगी के गहरे राज, जानें कैसे? Samudra Shastra

Samudra Shastra: सामुद्रिक शास्त्र अनुसार किसी भी व्यक्ति के पैरों की उंगलियों को देखकर उसके व्यक्तित्व और नेचर के बारे में पता लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि सामुद्रिक शास्त्र की रचना समुद्रि ऋषि ने की थी इसलिए इसका नाम सामुद्रिक शास्त्र पड़ा। इस शास्त्र में शरीर के सभी अंगों की तरह ही पैरों की उंगलियों के बारे में भी तर्क प्रस्तुत किए गए हैं। आइए जानते हैं पैरों की उंगलियों से किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व जाना जा सकता है…

Samudra Shastra

Samudra Shastra
Samudra Shastra

जानिए नव संवत्सर 2079 के कौन हैं राजा और मंत्री, सभी ग्रहों की बदलेगी चाल

इन राशि वालों के लिए खास हैं नवरात्रि, मिलेगी साढ़ेसाती-ढैय्या से मुक्ति! Chaitra Navratri

जिनकी होतीं हैं पतली उंगलियां

सामुद्रिक शास्त्र अनुसार जिस व्यक्ति के पैरों की उंगलियां पतली होती हैं, वह कंजूस किस्म का होता है। साथ ही वह कठोर दिल का भी होता है और ऐसा व्यक्ति हमेशा स्वतंत्रता को पसंद करता है। साथ ही ये लैविश लाइफ जीने का शौकीन होता है।

जिनकी होती हैं मोटी उंगलियां

जिन लोगों के पैरों की उंगलियां मोटी होती हैं वह व्यक्ति स्पष्टवादी और मुंह पर बोलने वाला होता है। साथ ही वह दिल का साफ होता है। वहीं ऐसे लोग खुशमिजाज और मस्तमौला नेचर के होते हैं।ऐसे लोग बहुत खुशमिजाज होते हैं। इन्हें बहुत गुस्सा नहीं आता है। यह लोग कोशिश करते हैं कि इनकी वजह से किसी और को कभी दुख ना सहना पड़े।

Samudra Shastra
Samudra Shastra

घर की शांति और समृद्धि में सहायक होते हैं ये ज्योतिषीय उपाय astrological remedies

उंगलियां के बीच ज्यादा दूरी होना

जिन लोगों के पैरों की उंगलियों के बीच बहुत ज्यादा दूरी होती है वो लोग स्वभाव से गर्भीले और स्वार्थी होते हैं। साथ ही ये लोग अपने दम पर अपना मुकाम हासिल करते हैं। ये लोग मनी माइंडेड भी होते हैं। हालांकि ये लोग पैसे नहीं जोड़ पाते क्योंकि इनके शौक महंगे- महेंंगे होते हैं। वहीं समाज में इन लोगों को खूब सम्मान प्राप्त होता है।

इन राशि वालों की किस्मत खोलेंगे शुक्र! नौकरी-व्यापार में होगा जबरदस्त लाभ Shukra Gochar

उंगलियों के बीच दूरी ना होना

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पैरों के उंगलियों के बीच बिल्कुल भी दूरी नहीं होती हैं वो लोग बेहद सत्यनिष्ट और लॉयल होते हैं। साथ ही ये लोग महफिल से दूर रहते हैं। क्योकि इनको शांति प्रिय होती है। साथ ही इनकी यह कोशिश होती है कि यह केवल उतने ही लोगों को अपने साथ रखें जिनके साथ इन्हें खुशी महसूस हों। साथ ही ये लोग अपने लाइफ पार्टनर को बहुत खुश रखते हैं।

Samudra Shastra
Samudra Shastra

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।