Samudra Shastra: ज्योतिष शास्त्र (Samudra Shastra) में जैसे व्यक्ति की जन्मकुंडली में ग्रहों की स्थिति देखकर (Samudra Shastra) उसके जीवन और व्यक्तित्व के बारे में बताया जाता है। ऐसे ही सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर पर मौजूद अंगों के आकार और तिल के आधार पर व्यक्ति के भविष्य और नेचर के बारे में बताया जाता है। सामुद्रिक शास्त्र की रचना समुद्र ऋिषि ने की थी। इसलिए इसका नाम सामुद्रिक शास्त्र पड़ गया।
Samudra Shastra
होली की राख से करें सिर्फ 3 उपाय, जल्द चमक जाएगी किस्मत Holi ki Rakh
बेडरूम में गलती से भी नहीं लगानी चाहिए ऐसी तस्वीरें, जानें वजह Vastu Tips
यहां हम बात करने जा रहे हैं। व्यक्ति की गर्दन के बारे में। कि कैसे आप किसी व्यक्ति की गर्दन की मोटाई, लंबाई और आकार को देखकर कैसे उसके व्यक्तित्व के बारे में जान सकते हैं कि वह लकी है या नहीं…
यदि हो सीधी गर्दन
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की गर्दन सीधी होती है। वह आत्मविश्वासी और स्वाभिमानी माने जाते हैं। यह समाज में अपनी अलग पहचान बनाते हैं। ये जिससे भी मित्रता करते हैं उसे अंत निभाते हैं। इन लोगों को स्वतंत्रता प्रिय होती है।
कुंडली में कमजोर हो ये ग्रह तो होती है पैसों की तंगी! जानें उपाय Shukra ke Upay
आदर्श गर्दन वाले लोग
जिन लोगों की लंबाई- चौड़ाई एक समान होती है। तो ऐसे व्यक्ति सत्यवादी और आदर्शवादी होते हैं। साथ ही ये लोग समाज के कल्याण के लिए हमेशा अपना योगदान देते हैं। साथ ही ये लोग हर काम को समय पूरा करते हैं और अपने क्षेत्र में खूब मेहनत करके नाम और पैसा दोनों कमाते हैं।
सामान्य से छोटी गर्दन
जिन लोगों की गर्दन सामान्य से छोटी होती है इन लोगों का स्वभाव बहुत सरल और सहज माना जाता है। इन लोगों की कम बोलने की आदत होती है। साथ ही ये लोग अपने काम से काम रखते हैं। ये विनम्र स्वभाव के होते हैं और इनका ये स्वभाव लोगों को इनकी तरफ आकर्षित करती है। लेकिन ये कई बार धोखा भी खा जाते हैं।
Budhaditya Yog: बन रहा बुधादित्य योग, इन राशि वालों को होगा धनलाभ
पतली गर्दन वाले लोग
सामुद्रिक शास्त्र अनुसार जिन लोगों की गर्दन पतली होती है। ऐसे लोग आलसी माने जाते हैं। साथ ही ये लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त रहते हैं। ये लोग अपने लक्ष्य के प्रति कम समर्पित होते हैं। हालांकि ये लोग व्यवहारिक जरूर होते हैं।
अगर हो सुराही जैसी गर्दन
जिन लोगों की गर्दन सुराही जैसी लंबी और लचीली होती है। ये लोग कला के प्रेमी और कला के जानकार होते हैं। साथ ही ये लोग मनी माइंडेड भी होते हैं। साथ ही ये दयालु और उदार प्रकृति के होते हैं। लेकिन इनको झूठ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।