salary increment tips : नौकरीपेशा (salary increment tips) वालों के लिए अप्रैल और मई का महीना बेहद खास होता है। (salary increment tips) दरअसल नौकरी उन्हें पूरे साल की मेहनत का फल इंक्रीमेंट के तौर पर मिलता है। यही कारण है कि हर किसी को अपने इंक्रीमेंट और अप्रेजल को लेकर बहुत सारी उम्मीदें होती हैं। ऐसे में अगर इंक्रीमेंट और अप्रेजल को लेकर परेशान हैं तो ये उपाय आपके काम आ सकते है। आइए जानते हैं इस बारे में।
salary increment tips
Best Friend : मुसीबत में भी साथ नहीं छोडते इन राशि के दोस्त
Budh Gochar : बुध ग्रह फिर बदलने जा रहे राशि, इन लोगों को होगा लाभ
– ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुक्रवार के दिन घर में एक स्टील का ताला खरीदकर ले आएं। इस ताले को सबसे पहले खुद से ही खोलना है, दुकानदार से नहीं। उस ताले को रात को सोते वक्त अपने बेडरूम में रख दें। अगले दिन सुबह नहाने के बाद उसे किसी भी धार्मिक स्थल पर रख आएं। मान्यता है कि जब कोई उस ताले को खोलेगा तो किस्मत का ताला खुल जाएगा। इस उपाय से नौकरी में प्रमोशन, इंक्रीमेंट का रास्ता साफ होता है।
– शुक्ल पक्ष के किसी सुबह स्नान के बाद सफेद वस्त्र पहनें। इसके बाद शुद्ध होकर मां लक्ष्मी के तस्वीर के सामने खड़े होकर या बैठकर श्री सूक्त का पाठ करने के बाद उन्हें पुष्प अर्पित करें. ऐसा करने से नौकरी से जुड़ी आर्थिक समस्या का समाधान मिल जाता है।
parad kada बेहद खास धातु का कड़ा, पहनते ही कई बीमारियां हो जाती हैं छुमंतर
Life Mantra पति से प्रेम करने वाली महिलाएं भूलकर भी ना करें ये काम
– काम पर निकलने से पहने रोजाना दही-चीनी का सेवन करें। इसके बाद ही नौकरी के लिए घर से निकलें। अगर सैलरी में तुरंत इंक्रीमेंट चाहते हैं तो काली चींटियों को शक्कर डालें।
– अगर नौकरी सैलरी इंक्रीमेंट को लेकर मन में किसी प्रकार का संशय है तो मां लक्ष्मी के मंदिर में बताशे, कौड़ी, शंख और कमल रखने चाहिए। ऐसा करने से सैलरी इंक्रीमेंट की कामना पूरी होती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।