rakshabandhan : आज यानि 22 अगस्त 2021 को रक्षा बंधन पर्व है। इस साल पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त शाम से शुरू होगी और 22 अगस्त को सर्योदय पर पूर्णिमा रहेगी। इसलिए 22 अगस्त यानि आज ही रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
शुभ समय: 22 अगस्त, रविवार सुबह 05:50 बजे से शाम 06:03 बजे तक
रक्षा बंधन के लिए दोपहर का सबसे अच्छा समय: – 01:44 बजे से 04:23 बजे तक
इस वर्ष रक्षा बंधन के त्योहार पर शोभन योग बन रहा है और इस वर्ष राखी बांधने के लिए 12 घंटे का मुहूर्त है।
2021 में रक्षा बंधन 22 अगस्त को है। पूर्णिमा की तिथि 21 अगस्त शाम से शुरू हो जाएगी और अगले दिन राखी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। 22 अगस्त को रविवार का दिन है।
Raksha Bandhan : रुठे भाई को मनाने के लिए करें ये चमत्कारी उपाय, दौड़ा चला आएगा
रक्षा बंधन तिथि: – 22 अगस्त 2021, रविवार
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: – 21 अगस्त 2021,
शाम 03:45 मिनट
पूर्णिमा तिथि समापन: – 22 अगस्त 2021, शाम 05:58 मिनट
शुभ मुहूर्त: – सुबह 05:50 मिनट से शाम 06:03 मिनट
रक्षा बंधन की समयावधि: – 12 घंटे 11 मिनट
रक्षा बंधन के लिए दोपहर में समय: – 01:44
से 04:23 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त: – दोपहर 12:04 से 12:58 मिनट तक
अमृत काल: – सुबह 09:34 से 11:07 तक
ब्रह्म मुहूर्त: – 04:33 से 05:21 तक
भद्रा काल: – 23 अगस्त, 2021 सुबह 05:34 से 06:12 तक
दूर होंगी सभी परेशानियां, रक्षाबंधन के दिन भाई- बहन करें ये उपाय : Raksha Bandhan
इस तिथि पर भद्राकाल और राहुकाल का विशेष महत्व है। रक्षा बंधन पर राखी भद्राकाल और राहुकाल में नहीं बांधी जाती है क्योंकि इन काल में शुभ कार्य वर्जित माना जाता हैं। इस साल भद्रा
का साया राखी पर नहीं है। भद्रा काल 23 अगस्त, 2021 सुबह 05:34 से 06:12 तक होगा और 22 अगस्त को सारे दिन राखी बंधेगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।