Raksha Bandhan 2021 1
राशिफल व्रत एवं त्यौहार

भाई की सलामती के लिए राशि के अनुसार चुनिए राखी का रंग : Raksha Bandhan 2021

Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन का पवित्र पर्व सावन मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल यह पावन पर्व 22 अगस्त 2021 को मनाया जायेगा। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की रक्षा और मंगल की कामना लिए उसकी कलाई में राखी बांधती हैं। बहनों द्वारा अपने भाईयों को बांधी जाने वाली राखी एक ऐसा पवित्र धागा है जो भाईयों को तमाम तरह की बलाओं से बचाते हुए लंबी आयु का आशीर्वाद प्रदान करता है।

Raksha Bandhan 2021 1

Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन के पर्व पर बाजार में तमाम तरह की राखियां मिलती हैं, लेकिन अपने भाई के लिए राखी खरीदने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि उसके लिए कौन सी राखी अत्यधिक शुभ और मंगलमय साबित होगी। ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक राशि के लिए एक शुभ रंग निर्धारित है, जो उसके लिए जीवन में खुशहाली, प्रगति, सुख–समृद्धि और ऊर्जा का कारक होता है। आइए जानते हैं कि आपके भाई की राशि के अनुसार किस रंग की राखी उसके लिए अत्‍यधिक शुभ साबित होगी।

बुध ने किया सिंह राशि में गोचर, इन राशि वालों की खुल सकती है किस्मत

मेष राशि :
यदि आपके भाई की राशि मेष है तो आप उसे रक्षाबंधन के दिन लाल रंग की राखी बांधे। इस रंग की राखी उसके जीवन शुभता और समृद्धि लेकर आयेगी और वह हमेशा ऊर्जावान बना रहेगा।

वृष राशि :

यदि आपके भाई की वृष राशि है तो आपको उसके लिए सफेद रंग के धागे वाली राखी बांधनी चाहिए। साथ ही उसे खोए से बनी सफेद रंग की मिठाई भी खिलाएं। इससे उसके जीवन में सुख–समृद्धि बनी रहेगी।

मिथुन राशि :

यदि आपके भाई की राशि मिथुन है तो आप उसके लिए हरे रंग की राखी खरीदें। हरे रंग की राखी उसके लिए बहुत लकी साबित होगी और उसे पूरे साल आपदाओं से बचाये रखेगी।

अपने पार्टनर partner से गले लगना और लिपटना पसंद करते हैं इन राशि के जातक

कर्क राशि :

यदि आपके भाई की राशि कर्क है तो आप उसे सफेद अथवा पीले रंग की राखी बांधें। यदि इस रंग की राखी न मिले तो कम से कम इस रंग के धागे वाली राखी का चयन करें।

सिंह राशि :

यदि आपके भाई की राशि सिंह है तो आप उसके लिए लाल और पीले रंग की राखी खरीद सकती हैं। यह रंग उसे जीवन की सभी खुशियां प्रदान करेगा।

कन्या राशि :

यदि आपके भाई की राशि मिथुन है तो आप उसे हरे रंग की राखी बांधें। हरे रंग की राखी से उसके सौभाग्य में वृद्धि होगी और आप दोनों के बीच हमेशा प्रेम बना रहेगा।

क्या हथेली में खुजली होने पर वास्तव में मिलता है धन : Astro Tips Money

तुला राशि :

यदि आपके भाई की राशि तुला है तो आप उसके लिए सफेद रंग की राखी बांधे और रक्षाबंधन के दिन सफेद रंग की राखी बांधने के साथ उसे सफेद मिठाई भी खिलाएं।

वृश्चिक राशि :

यदि आपके भाई की राशि वृश्चिक है तो आप उसके लिए लाल या गुलाबी रंग की राखी बांध सकती हैं। रक्षाबंधन के दिन इस राखी के साथ उसे लाल रंग की मिठाई भी खिलाने से उसके सुख और सौभाग्य में खूब वृद्धि होगी।

धनु राशि :

यदि आपके भाई की राशि धनु है तो आपको उसके लिए पीले या फिर गोल्डेन कलर की राखी लेनी चाहिए। साथ ही राखी बांधते समय पीले रंग की ही मिठाई खिलानी चाहिए।

दुकान में लग जाएगी ग्राहकों की भीड़, अपनाएं यह खास उपाय : Vastu Tips

मकर राशि :

यदि आपके भाई की राशि मकर है तो आप उसके लिए नीले रंग की राखी खरीदें। यदि नीले रंग की राखी न मिले तो कम से कम नीले रंग का धागा ही चुनें।

कुंभ राशि :

यदि आपके भाई की राशि कुंभ है तो उसके लिए भी नीले रंग की राखी ही शुभ साबित होगी।

मीन राशि :

यदि आपके भाई की राशि मीन है तो आपको उसके लिए पीले या फिर गोल्डेन कलर की राखी खरीदनी चाहिए। साथ में उसे खिलाने के लिए पीले रंग की मिठाई भी रख सकती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Raksha Bandhan 2021
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in