Raj Yog

इन 4 राशि वालों के लिए बना राजयोग, मिलेगा तगड़ा धनलाभ Raj Yog 2022

Raj Yog 2022 : वैदिक ज्योतिष (Raj Yog) के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या किसी अन्य ग्रह के साथ युति (Raj Yog) बनाता है तो इसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि धन के दाता शुक्र और ज्ञान के दाता गुरु युति 27 अप्रैल को बनी है और यह युति 23 मई तक बनी रहेगी। इसलिए इस युति का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 4 राशियां ऐसीं हैं, जिनकी गोचर कुंडली में राजयोग का निर्माण हो रहा है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैें।

Raj Yog 2022

Raj Yog
Raj Yog

मिथुन राशि: आपकी गोचर कुंडली में गुरु और शुक्र ग्रह की युति दशम भाव में बन रह है। जिसे कर्म और नौकरी का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपका इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है। वहीं इन दोनों ग्रहों की युति से आपकी गोचर कुंडली में हंस, मालव्य और केंद्र त्रिकोण राज योग का निर्माण हो रहा है। जिससे आपको राजनीति में सफलता मिल सकती है। साथ ही जो लोग फिल्म या मीडिया लाइन से जुड़े हुए हैं उनको भी यह समय शानदार और लाभप्रद रहने वाला है।

झाड़ू-पोछा लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, होगा मां लक्ष्मी का वास Vastu Tips

Astrology : इन 3 राशियों पर मां लक्ष्मी की बनी रहती है असीम कृपा

कन्या राशि: आप लोगों के लिए यह युति शुभ फलदायी साबित रहने वाली है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में भी हंस, मावल्य और केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण हो रहा है। क्योकि इन शुक्र और गुरु ग्रह की युति विवाह स्थान में बन रही है। इसलिए यह समय वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा है। साथ ही साझेदारी के काम में सफलता मिल सकती है। वहीं जो लोग अविवाहित हैं उनको शादी का प्रस्ताव आ सकता है। विदेश जाने के योग भी है और विदेश से धनलाभ भी है। वहीं इस समय आप पुखराज और हीरा धारण कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छा लाभ होगा।

Raj Yog
Raj Yog

धनु राशि: गुरु और शुक्र की युति धनु राशि से लोगों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में हंस और मालव्य नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है। जिससे आप अभी वाहन और घर लेने का मन बना सकते हैं। क्योंकि आपकी राशि से यह युति तीसरे भाव में हो रही है। इसलिए इस समय आपके पराक्रम और साहस में वृद्धि होगी। साथ ही गुप्त शत्रुओं का नाश होगा। वहीं इस समय आपको भाई- बहन का भी सहयोग प्राप्त हो सकता है। वहीं इस समय आप पुखराज पहन सकते हैं। जिससे आपको धनलाभ हो सकता है।

इन 7 चीजों को देखने मात्र से ही हो जाती है पुण्य की प्राप्ति, सुखमय गुजरता है जीवन Life Mantra

इस तारीख में जन्में लोगों पर होती है शनिदेव की शुभ दृष्टि Numerology

मीन राशि: आपकी गोचर कुंडली से इन ग्रहों की युति लग्न भाव में हो रही है। मतलब आपकी राशि में ही बन रही है। जिससे मालव्य और हंस नामक राज योग का निर्माण हो रहा है। जिससे आपको व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। जॉब में स्थान परिवर्तन हो सकता है। साथ ही सेहत में सुधार आएगा। लेकिन एक्सट्रा मैरिटल अफेयर बन सकते हैं। जिससे आपको सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही इस दौरान आप पुखराज रत्न धारण कर सकते हैं।

Raj Yog
Raj Yog 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।