Rai Ke Totke for Good luck : राई का इस्तेमाल मसाले के रूप में कई प्रकार से किया जाता है। अचार और चटनी बनाने में भी राई का प्रयोग किया जाता है। राई में अनेक प्रकार के गुण मौजूद होते हैं इसलिए कई लोग इसे रसोई की शान मानते हैं। इसके अलावा राई के टोटके (Rai Ke Totke) भी कई प्रकार की समस्याओं से निजात दिलाता है। साथ ही राई के टोटके दुर्भाग्य को दूर कर भाग्यशाली बनाता है। राई के टोटके से बुरी नजर से भी छुटकारा मिलता है। जानते हैं कि राई के टोटके और किस तरह से लाभकारी है…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बुरी किस्मत को दूर करने के लिए (Rai Ke Totke for bad luck)
दुर्भाग्य या बुरी किस्मत को दूर करने के लिए एक घड़े में पानी भरकर इसमें राई के पत्ते डालकर इसके पानी से नहाने से दुर्भाग्य दूर होता है। साथ ही इस टोटके के असर से रोग भी दूर होते हैं। इसके अलावा दरिद्रता और पैसों की तंगी से भी छुटकारा मिलता है।
किस्मत संवारते हैं हींग के ये अचूक टोटके, दूर हो जाएंगे सारे संकट
बुरी नजर को दूर करने के लिए
राई के सात दानें सेंधा नमक की सात छोटी-छोटी टुकड़ियां, सात लाल मिर्च को जिसे नजर लगी है उसके सिर से घुमाएं। इसके बाद इसे आम की लकड़ी की आग में फेंक दें। लाल किताब के मुताबिक राई के इस टोटके को बांए हाथ से करना है।
शुभ होती है ऐसी छींक, मिलता है ढेर सारा पैसा, जानिए शुभ संकेत
अगर बच्चा चिड़चिड़े स्वभाव का हो गया है या बार-बार गुस्सा आता है तो उसके सिर के ऊपर से राई और मिर्ची को घुमाकर जला दें। इस टोटके से बच्चे का चिड़चिड़ापन और गुस्सा जल्द दूर हो जाता है। गुरुवार के दिन राई का दान करने पर पूरा दिन शुभ रहता है। साथ ही धन से जुड़ी समस्या का भी समाधान मिल जाता है। इसके अलावा कर्ज से भी छुटकारा मिलता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।