00 1 ganeshavoice.in एक घंटी दिलाएगी राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति : Rahu-Ketu
नवग्रह राशिफल लाल किताब

एक घंटी दिलाएगी राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति : Rahu-Ketu

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in एक घंटी दिलाएगी राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति : Rahu-Ketu

Rahu-Ketu : ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु के अशुभ प्रभाव को बहुत खतरनाक माना जाता है। अशुभ राहु-केतु इंसान की जिंदगी में कई मुश्किलें पैदा करता है। ज्योतिष के कई जानकार मानते हैं कि जिंदगी में टेंशन की वजह राहु-केतु हो सकता है। राहु-केतु से होने वाले टेंशन को खत्म करने के लिए कई लोग घर में पूजा-पाठ करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग इनकी शांति करवाते हैं, लेकिन एक घंटी राहु-केतु नकारात्मक प्रभाव को खत्म कर सकता है। राहु-केतु का शांत करने के लिए घंटी का इस्तेमाल जानते हैं।

00 1 ganeshavoice.in एक घंटी दिलाएगी राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति : Rahu-Ketu
एक घंटी दिलाएगी राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति 

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नागों के देवता से घंटी का संबंध
घर में रोजाना घंटी बजाने से राहु और केतु का प्रकोप शांत होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि घंटी का संबंध नागों के देवता से होता है। घर में रोजाना आरती में घंटी बजाने से धन की देव लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है। इसके अलावा पूजा के समय घंटी बजाने से कई प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही मान्यता यह भी है कि घंटी बजाने से भगवान की पूजा सफल होती है।

धनवान बनाता है इस पौधे का बेहद सरल उपाय : Sahadevi

घंटी बजाने के हैं वैज्ञानिक कारण
घंटी बजाने के वैज्ञानिक कारण भी हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक घंटी बजाने उत्पन्न कंपन वातावरण में मौजूद कीटाणु और विषाणुओं के खत्म कर देते हैं। जिससे आसपास का माहौल शुद्ध और पवित्र हो जाता है।

भगवान विष्णु की रहती है कृपा
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक घंटी का संबंध भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ से है। ऐसे में घर में रोजाना घंटी बजाने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। साथ ही इससे राहु-केतु परेशान नहीं करते हैं, बल्कि शांत हो जाते हैं। इसलिए पूजा घर में रखी घंटी को देवता का वास माना जाता है।

मिनटों में उतर जाएगा हर तरह का कर्ज, करें ये आसान उपाय 

कैसी होनी चाहिए पूजा की घंटी
वैसे तो बाजार में कई प्रकार की घंटियां मिलती हैं। लेकिन रोजाना की पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली घंटी के गरुड़ का चिह्न होना अच्छा होता है। इसलिए रोज की पूजा में गरुड़ चिह्न वाली घंटी बजानी चाहिए। माना जाता है जो व्यक्ति इस घंटी के साथ पूजा-आरती करता है। उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in