Rahu Ketu Gochar

जिंदगी में खलबली मचाएंगे राहु-केतु, देखें अपनी राशि Rahu Ketu Gochar 2022

Rahu Ketu Gochar 2022: ज्‍योतिष की (Rahu Ketu Gochar) नजर से इस साल अप्रैल का महीना बहुत खास है। इस महीने (Rahu Ketu Gochar) में शनि, राहु-केतु समेत सभी 9 ग्रह राशि बदल रहे हैं। शनि और राहु-केतु ग्रह बेहद धीमी चाल चलते हैं और लंबे समय के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। शनि ढाई साल में और राहु-केतु 18 महीने में राशि बदलते हैं। छाया ग्रह राहु-केतु एक साथ राशि बदलते हैं और हमेशा वक्री चाल चलते हैं। 12 अप्रैल 2022 को राहु मेष राशि में और केतु तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों का सभी 12 राशियों पर क्‍या असर होगा।

Rahu Ketu Gochar 2022

Rahu Ketu Gochar
Rahu Ketu Gochar 2022

इस राशि वालों पर पड़ेगी शनि की मार! जानें राहत पाने के उपाय shani gochar 2022

मेष राशि: कड़ी मेहनत के बाद फल मिलेगा। हर काम पूरी ईमानदारी से करें। सभी के साथ अच्‍छा व्यवहार रखें, इससे आपको अपने काम बनाने में आसानी होगी। सेहत का ध्‍यान रखें।

वृषभ राशि: कभी धन लाभ होगा तो कभी बढ़े हुए खर्चे बजट बिगाड़ेंगे। आंखों और गले का ध्‍यान रखें, समस्‍या हो सकती है। विरोधी परेशान कर सकते हैं। खासतौर पर जरूरी काम पूरी सावधानी से करें।

मिथुन राशि: धन लाभ होगा। आपके रहन-सहन का स्‍तर बेहतर होगा. घर-गाड़ी का सुख मिलेगा। परिवार में खुशियां आएंगी। मान-सम्‍मान मिलेगा। कुल मिलाकर राहु-केतु का गोचर लाभ ही लाभ देगा।

24 घंटे बाद पलटने वाली है इन राशि वालों की किस्‍मत! सूर्य बरसाएंगे पैसा ही पैसा Sun Transit

कर्क राशि: सफलतादायी समय शुरू होगा। हर काम आसानी से बनने लगेंगे। मान-सम्‍मान मिलेगा। आपके काम आपको प्रसिद्धि दिला सकते हैं। पारिवारिक सुख का आनंद लेंगे। लाभ के योग बनेंगे।

सिंह राशि: धार्मिक कामों में रुचि बढ़ेगी। परिवार का सहयोग मिलेगा, जो आपके लिए खासा लाभदायी साबित होगा। परीक्षा-इंटरव्‍यू में सफलता मिलेगी।

कन्या राशि: सेहत संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। कारोबारियों को थोड़ा संभलकर रहना चाहिए। यदि सबसे अच्‍छे संबंध बनाकर चलेंगे तो फायदे में रहेंगे।

होने वाली है आप धन की वर्षा, अगर सपने में दिख जाए ये जानवर… Dreams Analysis

Rahu Ketu Gochar
Rahu Ketu Gochar

तुला राशि: कारोबारियों का मुनाफा बढ़ेगा। लाइफ पार्टनर से रिश्‍ते बेहतर होंगे। निजी जीवन में सुख-शांति रहेगी लेकिन शत्रुओं से बचकर रहना होगा।

वृश्चिक राशि: नौकरी-व्‍यापार दोनों में फायदा होगा। जॉब में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के प्रबल योग हैं। कारोबारियों को अचानक लाभ होंगे। यदि व्‍यर्थ के खर्चों को टाल दें तो अच्‍छी-खासी बचत कर पाएंगे। संतान की ओर से निराशा हाथ लगेगी।

धनु राशि: संतान से सहयोग नहीं मिलेगा। व्‍यापार में लाभ पाने के लिए मेहनत करते रहें, जरूर फायदा मिलेगा। किसी कॉम्‍पटीशन में हिस्‍सा ले रहे हैं तो अपनी तैयारी तगड़ी रखें।

ऐसे नाम वाले लोगों को मिलता है अचानक ढेर सारा पैसा और तरक्‍की Name Astrology

मकर राशि: प‍ारिवारिक सुख में कमी आ सकती है। मां की सेहत का ख्‍याल रखें। नुकसान हो सकता है। यह समय धैर्य से निकालें।

कुम्भ राशि: यह समय बेशुमार सफलता और लाभ दिलाएगा। घर-परिवार से मिला सहयोग आपके जीवन को और आसान बनाएगा। नौकरी में तरक्‍की मिलेगी। आपको कोई बड़ी जिम्‍मेदारी मिल सकती है।

मीन राशि: पैसों का लेन-देन सावधानी से करें, वरना नुकसान हो सकता है। हर काम पर अपनी नजर रखें। परिवार के मामलों को पूरी सतर्कता से निपटाएं। अपने आप को खुश रखने की कोशिश करें।

हर किसी की जिंदगी बदल सकता है यह एक रत्न Opal Gemstone

Rahu Ketu Gochar
Rahu Ketu Gochar 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।