मित्रों आज हम जानेंगे की किस विशेष परिस्थिति में राहु Rahu जातक को अपने शुभ प्रभाव में रखता है। जैसा कि सर्वविदित है की ज्योतिष में राहू को एक “मतवाला हाथी” माना गया है, और मतवाले हाथी को नियंत्रित या तो “शीतल जल” (चंद्रमा) कर सकता है या फिर “महावत” (मंगल)।
शनिवार विशेष : सुंदरकाण्ड Sunderkand का पाठ करने के चमत्कारिक 10 फायदे
जब भी कुंडली में राहू के साथ “चंद्र-मंगल” दोनों हो या फिर किसी भी तरह से राहू को चंद्र और मंगल दोनों देखते हो तो राहू अपना अशुभ स्वभाव त्यागकर जातक को पद-प्रतिष्ठा,धन-धान्य और बेसुमार दौलत देने हेतु भरसक प्रयास करता है।
राहू जो कि “दवाइयों” का कारक ग्रह माना गया है, जातक को एक अच्छा फार्मेसिस्ट/MR बनाने में अपना योगदान देता है। इसके अलावा जातक जिस क्षेत्र से भी जुड़ा हो चाहे कारोबार हो, बिल्डर लाइन हो, होटल लाइन हो, फिल्म इंडस्ट्री या फिर खेलजगत…राहु “One Man Show” की तरह जातक को अकेले ही फर्श से अर्श तक लेकर जाने की क्षमता रखता है।
MLM नेटवर्क मार्केटिंग में अपनाये ये टिप्स और बने करोडपति
राहू के सकारात्मक बल को बढ़ाने हेतु कुछ उपाय:-
सिर्फ उपरोक्त स्थिति में जातक गोमेद पहन सकता है, परंतु गोमेद अकेले पहनना है, गोमेद के साथ कोई भी रत्न धारण ना करें, चाहे वह ग्रह राहू के मित्र या सम भी हो। जैसे गोमेद के साथ हीरा या ओपल पहनने पर कामवासना अनियंत्रित हो जाएगी या फिर गोमेद के साथ नीलम धारण करने पर जातक नपुंसक हो सकता है, वैराग्य की ओर अग्रसर हो सकता है या फिर प्रेत बाधा से भी बाधित हो सकता है ।
राहू यदि चंद्र-मंगल से नियंत्रित हो जाए तो एक विशेष उपाय यह होता है कि आपको किसी ज्वेलरी शॉप पर जाकर एक विशेष प्रकार का कड़ा या ब्रेसलेट बनवाना होता है जिसमें चांदी और तांबे की मदद से “हाथी के पूछ के बालों” को बांधा जाता है या फिर आप तांबे के खोल में हाथी के पूछ के बाल डालकर डिब्बी बंद करें और चांदी की चेन में उसे गले में धारण करे ।
Shami शमी का पौधा करता है वारे न्यारे, जानिए कैसे
कोई ऐसी तस्वीर जिसमें हाथी किसी सरोवर में नहाता हो या फिर सूंड से अपने ऊपर पानी डालता है और महावत छड़ी लिए उसे देखता हो या फिर हाथी पर बैठा है, ऐसी तस्वीर घर में लगाये। इस तस्वीर को प्रतिदिन कम से कम 1 मिनट ध्यान से निहारे ।
शरीर की बनावट body structure बताती है कि भाग्य में धनवान बनना लिखा है या नहीं
विशेष : उपाय किसी विशेषज्ञ को कुंडली दिखाकर ही करें आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय परिणाम मिलेंगे ।