Rahu Gochar

पैसा और तरक्की देंगे राहु, इन रााशि वालों को रहेंगे मेहरबान Rahu Gochar

Rahu Gochar effect on Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक (Rahu Gochar) शनि के बाद सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह राहु (Rahu Gochar) और केतु हैं। ये दोनों ग्रह डेढ़ साल में राशि बदलते हैं। इसके अलावा इनकी एक और खासियत है कि वे हमेशा वक्री चाल चलते हैं। विगत अप्रैल महीने में राहु ग्रह ने मेष राशि में प्रवेश किया है। राहु-केतु को छाया ग्रह कहा जाता है और इनका बुरा असर जीवन तबाह कर देता है, लेकिन ये शुभ फल भी देते हैं। इस बार का राहु गोचर भी 3 राशि वालों के लिए बहुत शुभ समय लेकर आएगा। जानते हैं कि राहु ग्रह किन राशि वालों पर 1 साल से ज्‍यादा समय तक मेहरबान रहेंगे।

Rahu Gochar effect on Zodiac Sign

Rahu Gochar
Rahu Gochar

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए राहु का गोचर कई सौगातें लेकर आया है। यह समय उन्‍हें करियर और आर्थिक स्थिति में बड़ा बूस्‍ट देगा। उनकी आय में तगड़ा इजाफा होगा। पैसे कमाने के नए तरीके मिलेंगे। खासतौर पर जो लोग व्‍यापार में हैं, उन लोगों के लिए तो यह समय सोना बरसाने वाला साबित होगा। राजनीति में सक्रिय जातकों को भी बड़ा पद मिल सकता है।

रात में नाखून काटने से आती है कंगाली? वैज्ञानिक और धार्मिक कारण Astro Tips

दुर्भाग्‍य का कारण भी बन सकती है विंड चाइम! जानें जरुरी बातें Wind Chimes

Rahu Gochar
Rahu Gochar

कर्क राशि: कर्क राशि वालों को राहु का गोचर कामकाज के मामले में सबसे ज्‍यादा शुभ साबित होगा। जो लोग नौकरी में हैं, उन्‍हें बड़ा पद मिल सकता है। नई नौकरी मिल सकती है। प्रमोशन मिल सकता है। व्‍यापारियों को बड़ा लाभ मिल सकता है। निवेश से फायदा होगा। नया घर-गाड़ी खरीद सकते हैं।

Rahu Effect: राहु के प्रकोप से बचने के लिए घर की इन जगहों का रखें विशेष ध्यान

पूर्णिमा पर लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें कहां-कहां आएगा नजर Chandra Grahan 2022

मीन राशि: मीन राशि वालों को राहु का गोचर धन लाभ भी कराएगा। साथ ही लंबी यात्रा भी करवा सकता है। ये लोग कामकाज में तरक्‍की पाएंगे। कमाई बढ़ेगी। जो लोग राजनीति में एंट्री लेना चाहते हैं या बड़ा पद पाना चाहते हैं, उनका यह सपना पूरा होगा। कुल मिलाकर यह समय उन्‍हें हर लिहाज से खूब फायदा देगा।

Rahu Gochar
Rahu Gochar

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।