Planets Transit
ग्रह गोचर नवग्रह राशिफल

इन राशि वालों को जल्द ही जबरदस्त धनलाभ के आसार Planets Transit

Planets Transit : वैदिक ज्योतिष में जब भी कोई (Planets Transit) ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो (Planets Transit) इसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। साल 2022 में कई छोटे बड़े गोचर करने जा रहे हैं। साथ ही फरवरी में मान- प्रतिष्ठा के दाता सूर्य, साहस- शौर्य के दाता मंगल और ऐश्वर्य और धन के दाता शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे।

आपको बता दें सूर्य 13 फरवरी, मंगल 26 फरवरी और शुक्र 27 फरवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इन ग्रहों के गोचर असर सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन 5 ऐसी राशियां हैं, जिनको विशेष फायदा हो सकता है।

Planets Transit

Planets Transit
Planets Transit

आखिर फरवरी में ही क्यों उमड़ता है प्रेम, क्यों धड़कता है दिल February

मेष राशि
आपकी गोचर कुंडली के दशम (कर्म, करियर) भाव में मौजूद शनि देव और बुध ग्रह का योग आपको कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएंगे। साथ ही आपको व्यापार में अच्छा धनलाभ होगा। वहीं देवगुरु बृहस्पति और शनि की सप्तम भाव पर दृष्टि से कारोबार में कामयाबी मिलेगी। नए व्यापारिक संबंध बनेंगे, जिसका आपको भविष्य में लाभ होगा।

वैलेंटाइंस डे वीक में किन राशि वालों पर होगी प्‍यार की बरसात Love horoscope

तुला राशि
आपकी गोचर कुंडली में सूर्य और शनि का एक साथ दशम भाव को पूर्ण दृष्टि से देखना कामकाज के दृष्टिकोण से शुभ संकेत है। कारोबार में लाभ हो सकता है। इस दौरान आपको नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है या फिर आपको इंक्रीमेंट लग सकता है। जिन लोगों का व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है उनको लाभ हो सकता है।

पंचधातु की अंगूठी पहनने से नहीं रहती पैसों की कमी Panchdhatu Ring

कन्या राशि
इस राशि के जातकों को देवगुरु बृहस्पति की कृपा से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। पंचम भाव के शनि की एकादश और द्वितीय भाव पर दृष्टि होने से आर्थिक लाभ होगा। अगर आप व्यापार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह समय अनुकूल है। वहीं अगर आप नई व्यापारिक यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो जा सकते हैं। आपको फायदा हो सकता है।

हर महफिल में रंग जमा देते हैं इन राशि के लोग Zodiac sign

वृश्चिक राशि
आपकी गोचर कुंडली में बृहस्पति की दृष्टि दशम भाव पर होने और शनि के तीसरे भाव में होने से करियर के क्षेत्र में फायदा मिलेगा। सूर्य के चौथे भाव में बृहस्पति के साथ जाने से कारोबारियों के लिए भी यह अच्छा समय साबित होगा। अगर आप व्यापार में नई डील करना चाह रहे हैं, तो यह समय अनुकूल रहेगा। साथ ही इस दौरान आपका व्यापार का भी विस्तार होगा।

त्रिग्रही योग इन राशि वालों को दिलाएगा बंपर पैसा Tirgrahi Yog

मीन राशि
इस राशि के कारोबारी जातकों के लिए यह उत्तम समय साबित होगा। मेहनत के अनुरूप सफलता मिलेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। व्यापार में नई साझेदारियां बनेंगी। साथ ही कई समय से अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। इस दौरान नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है या जो लोग जॉब कर रहे हैं, उनका प्रमोशन हो सकता है।

Planets Transit
Planets Transit

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in