Phulera Dooj 2022 : हर साल फाल्गुन मास (Phulera Dooj 2022) की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज मनाई जाती है। फुलेरा दूज (Phulera Dooj 2022) का संबन्ध भगवान श्रीकृष्ण से है। इस दिन ब्रज में श्रीकृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाती है। इसे बेहद शुभ दिन माना जाता है। इस दिन कोई भी शुभ काम बिना किसी ज्योतिषीय परामर्श के किया जा सकता है। ब्रज में फुलेरा दूज के दिन राधा कृष्ण का फूलों से श्रृंगार किया जाता है और उनकी विशेष पूजा अर्चना की जाती है।
Phulera Dooj 2022
Maha Shivratri 2022 कैसे करें पूजन, शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं, क्या नहीं चढ़ाएं
होलिका दहन पर कर लें ये आसान से उपाय, दूर हो जाएगी घर की आर्थिक तंगी Holi 2022
मान्यता है कि इस दिन राधारानी और श्रीकृष्ण की सच्चे दिल से पूजा और अर्चना करने से भक्तों की हर मनचाही मुराद पूरी होती है। इस बार फुलेरा दूज 4 मार्च 2022 को है। इस दिन आप कुछ विशेष उपाय करके राधारानी और श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और प्रेम से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
प्रेम विवाह की इच्छा पूर्ति के लिए
अगर आप किसी से बहुत प्रेम करते हैं और उससे विवाह करना चाहते हैं, लेकिन आपकी बात बन नहीं पा रही है तो फुलेरा दूज के दिन राधा कृष्ण मंदिर में जाकर पीले वस्त्र, पीली मिठाई और पीले फूल अर्पित करें और उनसे अपने प्रेम विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने की प्रार्थना करें। ऐसा करने से जल्द ही आपके प्रेम विवाह में आ रही सभी बाधा दूर होगी।
फूल भी देते हैं भाग्य से जुड़े बड़े संकेत, जानिए कैसे Flower in Dream
दांपत्य जीवन सुखमय बनाने के लिए
अगर आपके दांपत्य जीवन में काफी परेशानियां आ रही हैं, जीवनसाथी के साथ संबन्ध खराब हो रहे हैं तो एक कागज पर अपनी इस समस्या को लिखें और फुलेरा दूज के दिन इसे राधा और कृष्ण के चरणों में अर्पित कर दें। उनसे अपने दांपत्य जीवन की समस्या को समाप्त करने की प्रार्थना करें। आपकी मुराद जरूर पूरी होगी।
32 दिन तक इन राशियों के लोग रहें बेहद सावधान Guru Asta 2022
अपने प्रेम को प्राप्त करने के लिए
अगर आप किसी से बेइंतहा प्रेम करते हैं, लेकिन उससे अपने मन की बात कह नहीं पाएं हैं या उसका भी प्रेम पाना चाहते हैं तो फुलेरा दूज के दिन श्री कृष्ण मंदिर में जाकर भोजपत्र पर चंदन से अपने प्रेमी का नाम लिखें और उसे राधारानी और श्रीकृष्ण के चरणों में अर्पित करके प्रार्थना करें। आपको आपका प्रेम जरूर मिलेगा।
विवाह की अड़चन दूर करने के लिए
अगर आपका विवाह नहीं हो पा रहा है, बार बार किसी न किसी अड़चन के कारण विवाह टूट जाता है तो आपको फुलेरा दूज के दिन राधा और श्रीकृष्ण की विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए और उनसे अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।