cardamom 1
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

गरीबी दूर कर सकते हैं इलायची के ये उपाय : perfect remedy for cardamom

perfect remedy for cardamom : किचन या रसोई में ऐसी अनेक चीजें होती हैं, जिनका उपयोग तंत्र-मंत्र व ज्योतिष उपायों में किया जाता है। ऐसी ही एक चीज है इलाइची। इसका उपयोग भोजन की खुशबू और स्वाद बढ़ाने के लिए तो किया ही जाता है, साथ ही इसके उपायों से जीवन की कुछ परेशानियां भी कम की जा सकती हैं। यहां तक कि इलाचयी गरीबी दूर करने में भी कारगर साबित होती है।

cardamom 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

आइए जानते हैं ​​कि इलायची के प्रयोग से हम अपनी समस्याओं का कैसे समाधान कर सकते हैं।

गरीबी दूर करने के लिए
किसी किन्नर को पैसे का दान करें, साथ ही उसे हरी इलायची भी खिलाएं। ऐसा जब भी मौका मिले करते रहें। इस उपाय से आपकी गरीबी दूर हो सकती है।

कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर हो तो
यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है या खराब असर दे रहा है, तो एक लौटा जल लेकर 2 बड़ी इलायची डालकर पानी के आधा होने तक उबालें। फिर इस पानी को अपने नहाने वाले पानी में मिला कर स्नान करें।

शीघ्र विवाह के लिए
यदि विवाह में देरी हो रही हो तो किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को दो हरी इलाइची के साथ पांच प्रकार की मिठाई गुरु मंदिर में चढ़ाएं।

परीक्षा में सफलता के लिए
शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को सूर्यास्त से ठीक आधा घंटा पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां तथा दो छोटी इलायची पीपल के वृक्ष के नीचे श्रद्धा भाव से रखें और परीक्षा में सफल होने के प्रार्थना करें। ये उपाय लगातार 3 गुरुवार तक करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in