parad kada : हाथ में कड़ा पहनने का (parad kada) चलन काफी पुराना है। कुछ लोग धार्मिक दृष्टिकोण से तो कुछ (parad kada) फैशन के लिए कड़ा पहनते हैं। वहीं कुछ लोग सोना, चांदी, अष्टधातु और लोहे का कड़ा पहनते हैं। कड़ा सिर्फ फैशन के लिए ही अच्छा नहीं है, बल्कि इस पहनने के कई लाभ भी बताए गए हैं। ऐसे में जानते हैं कि पारद का कड़ा किस प्रकार लाभकारी होता है।
parad kada : पारद कड़ा के फायदे
lakshmana plant मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है ये पौधा, घर में लगाने से नहीं होती धन की कमी
घर की इन खास दिशाओं में रखें ये 5 सामान, खूब बढ़ेगी धन-दौलत Vastu Tips
– ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पारद एक जीवंत धातु है। इस धातु का कड़ा हाथ में धारण करने से कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है। साथ ही जीवन में आ रही परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है
– पारद धातु को भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है। ऐसे इस इस धातु का कड़ा धारण करने से भूत-प्रेत आदि नकारात्मक शक्तियों से भी निजात मिल जाती है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति पर नकारात्मक शक्तियां जल्द हावी हो जाती है, उन्हें भी इस धातु का कड़ा धारण करना चाहिए।
गर्दन की बनावट बताती है जीवन के गहरे राज, जानें अभी Samudra Shastra
शुक्र का राशि परिवर्तन इन राशि वालों को देगा लाभ ही लाभ Venus Transit
– जो लोग हाथ-पैर और कमर दर्द से परेशान रहते हैं, उन्हें पारद धातु का कड़ा पहनना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि पारद धातु ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल करने में सहायक होता है।
– पारद धातु जब शरीर पर स्पर्श करता है तो इंसान में ईर्ष्या, अहंकार, लोभ, मोह, हिंसा, विक्षिप्तता जैसी अनेक आंतरिक दोष कम होने लगते हैं। साथ ही इसके प्रभाव से मानसिक पीड़ा भी दूर हो जाती है। इतना ही नहीं इसे धारण करने से आलस्य भी दूर हो जाता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।