Palmistry
ज्योतिष जानकारी राशिफल

जानें किस करियर में चमकेंगे आप, कितनी मिलेगी तरक्‍की? Palmistry

Palmistry : हाथ की रेखाएं (Palmistry) केवल स्‍वभाव और भविष्‍य नहीं बताती हैं, बल्कि वे मार्गदर्शन भी देती हैं। हाथ की रेखाएं, निशान, आकृतियां बताते हैं कि जातक किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएगा या उसे किस क्षेत्र में सफलता मिलेगी। (Palmistry) साथ ही यह भी पता चलता है कि जातक की किस विषय में रुचि है। उसे कितनी तरक्‍की मिलेगी, या उसके करियर में कब कैसी मुश्किलें आएंगी। आज हम जानते हैं कि हाथ की रेखाओं (Palmistry) की कैसी स्थिति किस करियर में जाने का इशारा देती है।

Palmistry : रेखाओं से जानें करियर

Palmistry
Palmistry

इन राशि वालों पर भारी पड़ेगा फरवरी का महीना, जानिए क्यों 

चाहिए पैसा और सफलता, तो इन चीजों को रखें अपने पास, होगा चमत्कार! 

– ऐसे जातक जिनकी हथेली सफेद और हाथ लंबे हों। साथ ही हथेली में सूर्य, गुरु और बुध पर्वत अच्‍छी तरह उभार लिए हों, उनकी रुचि राजनीति में होती है। इसके अलावा गुरु पर्वत की चोटी से मस्तिष्‍क रेखा शुरू हो और नीचे आकर 2 भागों में बंट जाए तो व्‍यक्ति राजनीति में अच्‍छा पद और रुतबा पाता है।

– वहीं गुरु और बुध पर्वत यदि कम उभार लिए हो तो व्‍यक्ति छुटभैया नेता ही बन पाता है।

रात के समय नाखून और बाल काटना क्यों माना जाता है अशुभ Shubh-Ashubh

–  आमतौर पर जिन लोगों की वकालत में रुचि होती है उनकी हथेलियां खासी चौड़ी होती हैं और उंगलियां छोटी होती हैं। हथेली लालिमा लिए होती है। हथेली में बुध और मंगल पर्वत अच्‍छी तरह उभरे होते हैं। साथ ही मस्तिष्‍क रेखा व जीवन रेखा एकदम अलग-अलग रहती हैं।

– वहीं लंबी उंगलियां, स्‍पष्‍ट पोर, पतले सुंदर, कोमल हाथ वाले लोगों की दिलचस्‍पी कविताओं में होती है। इनकी हथेली में सूर्य, चंद्र और शुक्र पर्वत अच्‍छी तरह उभरे होते हैं। साथ ही हृदय रेखा आगे चलकर कई शाखाओं में बंट जाती है।

सूर्य के अशुभ प्रभावों से बचाने में मददगार हैं गुड़ के ये 5 उपाय Astro Remedies

– वहीं हाथ की कठोर उंगलियां, मोटी गांठे, पतले और सांवले हाथ व्‍यक्ति के दार्शनिक होने का इशारा करते हैं। यदि गांठे ज्‍यादा स्‍पष्‍ट दिखें तो ऐसे लोग भौतिक सुखों की बजाय ऊंचे विचारों को प्राथमिकता देने वाले होते हैं।

Palmistry
Palmistry

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in