Numerology in Hindi : अंक ज्योतिष (Numerology) में जातक की जन्म तारीख के आधार पर मूलांक निकाला जाता है (Numerology) और यह मूलांक ही उस व्यक्ति की पर्सनालिटी बताता है। दरअसल, अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के सभी मूलांक वाले लोगों की खासियतें बताई गईं हैं। इसके साथ ही उनके भविष्य के बारे में भी मोटी-मोटी बातें बताई गईं हैं। इसके मुताबिक मूलांक 6 के जातकों में कुछ ऐसी खूबियां होती हैं, जो उन्हें बेहद आकर्षक पर्सनालिटी का मालिक बनाती हैं।
Numerology in Hindi
बेडरूम में कभी न रखें ये चीजें, वरना जीवन हो जाएगा तबाह Vastu Tips
इन राशि के लोग बहुत जल्द बनते हैं अमीर! क्या आपकी राशि है इसमें
मूलांक 6 वालों पर होता है शुक्र का प्रभाव
किसी भी महीने के 6, 15 और 24 तारीख को जन्मे जातकों का मूलांक 6 होता है। मूलांक 6 के स्वामी शुक्र ग्रह हैं। शुक्र ग्रह सौंदर्य, रोमांस, आकर्षण, धन, भौतिक सुख के कारक हैं। शुक्र ग्रह के प्रभाव के चलते ही मूलांक 6 के जातक खासे आकर्षक होते हैं। ये लोग बढ़ती उम्र के साथ ज्यादा आकर्षक होते जाते हैं। इनका स्वभाव भी मजाकिया होता है और दिल के अच्छे होते हैं। वे इतने खास अंदाज में लोगों से पेश आते हैं कि लोग पहली ही मुलाकात में इनके दीवाने हो जाते हैं।
इन राशि वालों को परेशानी देंगे बृहस्पति, करें ये 10 आसान उपाय Guru Ke Upay
इन राशि वालों को होने वाला बड़ा धनलाभ! Sun Transit
लग्जरी लाइफ के शौकीन
ये लोग मेहनती और बुद्धिमान भी होते हैं। साथ ही लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन होते हैं। इन लोगों को महंगी चीजें ही पसंद आती हैं। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए ये लोग कम उम्र में ही बड़े लक्ष्य बनाकर उनका पीछा करने लगते हैं। ये लोग यदि फिल्म, मीडिया, ग्लैमर, ज्वैलरी, कपड़ों से जुड़े क्षेत्रों में काम करें तो खूब सफलता पाते हैं।
जरूर बनते हैं करोड़पति
अंक राशिफल के मुताबिक मूलांक 6 के जातक अपनी मेहनत, बुद्धिमानी की दम पर खूब सफल होते हैं और जमकर पैसा कमाते हैं। ये लोग अपने जीवन में खासा धन इकट्ठा करते हैं। इन लोगों के लिए हल्का नीला, हल्का गुलाबी और सफेद रंग शुभ होता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।