Numerology and Money

इन लोगों पर हमेशा रहती है मां लक्ष्‍मी की कृपा Numerology

Numerology and Money : धन की (Numerology) देवी मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते (Numerology) हैं लेकिन कुछ लोगों पर जन्‍म के समय से ही मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसनी शुरू हो जाती है। वे पूरी जिंदगी अपार धन-संपत्ति का आनंद लेते हैं। ऐसे भाग्‍यशाली लोग कुछ खास तारीखों पर पैदा होते हैं। अंक शास्‍त्र के मुताबिक ये भाग्‍यशाली जातक मूलांक 9 वाले होते हैं। यानी कि किसी भी महीने की 9, 27 या 18 तारीख को जन्‍मे लोग धन के मामले में बेहद लकी होते हैं।

Numerology and Money  : जिंदगी भर नहीं होती पैसों की कमी

Numerology and Money
Numerology and Money

इन राशि वालों पर हमेशा रहती है महादेव की कृपा, पूरी होती है हर कामना 

ऐसी लड़की से शादी करके तबाह हो जाते हैं लड़के, ऐसे करें पहचान 

मूलांक 9 के जातकों के जीवन में कभी पैसे की कमी नहीं होती है। उनके पास हमेशा खूब पैसा रहता है। साथ ही वे अपनी बात के पक्के होते हैं। जो कह दें उसे निभाते हैं। वे चुनौतियों का सामना डटकर करते हैं। मूलांक 9 के स्‍वामी मंगल हैं। इस कारण इन जातकों में बुद्धिमत्‍ता के साथ-साथ खूब साहस भी होता है।

बहुत शर्मीले होते हैं इन राशि के जातक, जानें अपने बारे में Shy Zodiac Signs

राजनीति-प्रशासन में कमाते हैं नाम

मूलांक 9 के जातकों के लिए राजनीति और प्रशासनिक क्षेत्रों में काम करना बहुत ही अच्‍छा माना जाता है। वे इन क्षेत्रों में ऊंचा मुकाम पाते हैं। वे राजनीति में रहें तो अच्‍छे लीडर बनते हैं वहीं प्रशासनिक सेवाओं में जाएं तो आईएएस, आईपीएस, रेलवे आदि में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। ये लोग जोखिम लेने से नहीं डरते हैं।

कब है विजया एकादशी, जानें व्रत विधि, मुहूर्त व महत्व Vijaya Ekadashi 2022

स्‍वभाव से होते हैं गुस्‍सैल
हालांकि मंगल के प्रभाव के कारण ये लोग गुस्‍सैल स्‍वभाव के होते हैं। इस कारण इनकी अपने जीवनसाथी और भाई-बहनों तक से अच्‍छी नहीं जमती। इनके विवाहेत्‍तर संबंध होने की भी आशंका रहती है।

Numerology and Money
Numerology and Money

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।