Numerology : कुंडली की तरह अंक ज्योतिष से भी अपनी शादी के बारे में कई बातें जानी जा सकती हैं, जैसे-लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज, या किस मूलांक (जन्म तारीख, जन्म तिथि, डेट आफ बर्थ) वाले व्यक्ति के साथ कम्पैटिबिलिटी अच्छी रहेगी। यह सब जानने के लिए केवल मूलांक की जरूरत होती है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
मूलांक व्यक्ति की जन्म तारीख का जोड़कर निकाला जाता है, जैसे यदि आपकी तारीख किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 होता है, तो आपका मूलांक 1 होगा। आज अंक शास्त्र या अंक ज्योतिष के माध्यम सभी मूलांक वाले लोगों के विवाह के बारे में जानते हैं।
मूलांक 1
किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग स्वभाव से बहुत प्रैक्टिकल होते हैं लेकिन प्यार-शादी के मामले में शर्मीले होते हैं। बचपन के प्यार को प्रपोज करने में ही ये कई साल लगा देते हैं लेकिन आखिर में शादी उसी से करते हैं। इनके लिए 2, 4 और 6 मूलांक वाले पार्टनर अच्छे रहते हैं।
अपनी जन्म तारीख से जानिए कैसी रहेगी आपकी सेहत, होगी कौन सी बीमारी
मूलांक 2
किसी भी महीने की 2, 11 या 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है। ये लोग मूडी होते हैं लेकिन प्यार बहुत सोच-समझकर करते हैं। आमतौर पर यह लव मैरिज ही करते हैं। इसके लिए 1,3 या 6 मूलांक वाला पार्टनर अच्छा रहता है।
मूलांक 3
किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है। ये रोमांटिक नहीं होते और अपने पार्टनर को डोमिनेट करते हैं। इनके लिए 2, 6 या 9 मूलांक वाले पार्टनर अच्छे रहेंगे।
नाम के पहले अक्षर से जानिए कैसा है आपके लव पार्टनर का स्वभाव : love partner – 2
मूलांक 4
किसी भी माह की 4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है। अक्सर ये लोग एक से ज्यादा रिलेशनशिप में होते हैं। लव मैरिज करने के बाद भी इनके दूसरों से रिश्ते शादी टूटने की नौबत ला देते हैं। इनके लिए 1,2,7 या 8 अंक वाले लोग बेहतर जीवनसाथी साबित हो सकते हैं।
मूलांक 5
किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है। इन लोगों के लिए परिवार की मर्जी बहुत मायने रखती है, यदि लव मैरिज भी करें तो भी परिवार को इसके लिए राजी कर लेते हैं। 5 और 8 मूलांक वाले इनके लिए बेहतर पार्टनर साबित होंगे।
हो सकता है बड़ा नुकसान यदि सूरज छिपने के बाद इन वस्तुओं का करेंगे दान
मूलांक 6
किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है। ये लोग बहुत आकर्षक होते हैं। लोग जल्दी ही इनसे इंप्रेस हो जाते हैं और प्रपोज कर बैठते हैं। हालांकि ये लोग बहुत जल्दी अपने पार्टनर से इमोशनली अटैच नहीं होते हैं। इनकी सभी लोगों से पट जाती है, ये किसी भी मूलांक वाले से शादी कर सकते हैं।
मूलांक 7
किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है। ये बहुत रोमांटिक होते हैं। साथ ही अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं। इनके लिए मूलांक 2 वाले पार्टनर सबसे अच्छे होते हैं।
आज से इन पांच राशि वालों को मालामाल करेंगे शुक्र ग्रह : shukra Gochar 2021
मूलांक 8
किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है। आमतौर पर यह प्यार में पड़ते नहीं हैं और यदि किसी से प्यार करें तो शादी करके ही दम लेते हैं। यह बहुत वफादार साबित होते हैं। इनके लिए मूलांक 8 वाला पार्टनर ही अच्छा रहता है।
मूलांक 9
किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होता है। ये लोग आमतौर पर अरेंज मैरिज करते हैं लेकिन शादी के बाद भी अफेयर कर लेते हैं। इनके लिए 2 और 6 मूलांक वाले पार्टनर अच्छे रहते हैं।
– यशराज कनिया कुमार (न्यूमरोलॉजिस्ट)
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।