numerology

इन लोगों के वैवाहिक जीवन में बनी रहती हैं समस्‍याएं! ये है वजह numerology

Numerology: अंक ज्योतिष (Numerology) 1 से 9 तक के मूलांक के जरिए भविष्‍य और स्‍वभाव बताता है। मूलांक, व्‍यक्ति की (Numerology जन्‍म तारीख का जोड़ होता है। जैसे किसी भी महीने की 15 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 6 होगा। जिस तरह ज्‍योतिष शास्‍त्र में हर राशि के जातकों की कुछ खासियतें बताई गईं हैं, वैसे ही अंक शास्‍त्र में हर मूलांक के जातक की खामियां-खूबियां बताई गईं हैं। आज हम मूलांक 7 के जातकों के बारे में जानते हैं जिनका दांपत्‍य जीवन आमतौर पर उतार-चढ़ाव से भरा रहता है।

Numerology

numerology
numerology

कब है हनुमान जयंती, मुहूर्त, महत्व और सब कुछ Hanuman Jayanti 2022

राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये ज्योतिषीय उपाय Rahu Grah Upay 2022

वैवाहिक जीवन में झेलते हैं दिक्‍कतें

आपको बता दें कि उन सभी जातकों का मूलांक 7 होगा, जो किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्‍मे हैं। अंक शास्‍त्र के मुताबिक मूलांक 7 वाले जातकों का वैवाहिक जीवन आमतौर पर सुखद नहीं होता है। उनके दांपत्‍य जीवन में उतार-चढ़ाव लगे रहते हैं। इनमें से कई लोगों को प्‍यार में धोखे का सामना करना पड़ता है। वहीं कुछ लोगों की अपने जीवनसाथी के साथ पटरी नहीं बैठ पाती है। कुछ मामलों में इस मूलांक के जातक एकाकी जीवन भी बिताते हैं।

numerology
numerology

कब है रामनवमी, इस साल बन रहे हैं विशेष योग Ram Navami 2022

हमेशा सिर उठाकर जीते हैं इन 3 राशि के लोग Astrology

बेबाक भी होते हैं मूलांक 7 वाले जातक

मूलांक 7 वाले जातक दिल के साफ होते हैं लेकिन बोलने में बेबाक होते हैं। ये लोग अपने पार्टनर और खुद से जुड़े लोगों को लेकर काफी केयरिंग होते हैं लेकिन अपनी भावनाएं सही तरीके से जता नहीं पाते हैं। इस कारण लोग इनके प्‍यार को समझ नहीं पाते।

ये जातक रहस्यमयी होते हैं और अपने मन की बात किसी से शेयर नहीं करते हैं। इतना ही नहीं इनकी रुचि भी रहस्‍यमयी चीजों में होती है। इस मूलांक के जातक अच्‍छे लेखक, एस्ट्रोलॉजर, जज या मेडिकल प्रोफेशनल होते हैं।

numerology
numerology

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।