Capture 2
अंक ज्योतिष राशिफल

अपनी जन्म ​तारीख से जानिए कैसी रहेगी आपकी सेहत, होगी कौन सी बीमारी : Numerology

Numerology: जिस तरह ज्‍योतिष शास्‍त्र में राशि के आधार पर उसकी विशेषताएं बताई जाती हैं, उसी तरह अंक ज्योतिष में मूलांक यानि कि आपकी जन्मतिथि के आधार पर कई बातें जानी जा सकती हैं। मूलांक से व्‍यक्ति के आचार-व्‍यवहार, गुण-दोषों के अलावा यह भी जाना जा सकता है कि जातक का भविष्‍य में सेहत, स्‍वास्‍थ्‍य कैसा रहेगा और उसे किस तरह की बीमारियां हो सकती हैं। आज हम व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख से निकले मूलांक के आधार पर उसकी सेहत के बारे में जानते हैं।

Capture 2

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

मूलांक 1
किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोगों पर सूर्य का प्रभाव होता है, लिहाजा आमतौर पर मूलांक 1 वाले जातकों की सेहत अच्‍छी रहती है। समय के साथ इन लोगों को हाई बीपी, पीठ में दर्द, ब्रेन, लीवर और पेट से जुड़ी बीमारी होने की आशंका ज्‍यादा रहती है।

मूलांक 2
किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है और इन पर चंद्रमा का असर ज्‍यादा रहता है। इन लोगों को बेवजह चिंता करने की आदत होती है इसलिए ये जातक तनाव का शिकार जल्‍दी होते हैं। इसके अलावा इनमें पेट या पाचन की समस्‍या, ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक न होना, खून की कमी होना, नींद न आने जैसी समस्‍याएं देखी जाती हैं।

आखिर दुनियाभर में 13 के अंक को क्यों माना जाता है अशुभ, जानिए दिलचस्प वजह

मूलांक 3
3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है। इन पर गुरु ग्रह का प्रभाव होता है। इन लोगों को छाती में या फेंफड़ों में समस्‍या, डाय‍िबिटीज, गठियावाद, नर्वस सिस्‍टम और स्किन से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं।

मूलांक 4
4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है और इसके जातकों पर राहु का असर होता है। इन लोगों की सेहत में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। इन्‍हें अस्‍थमा, सांस लेने में दिक्‍कत, बार-बार सर्दी-खांसी होना, यूरिन इंफेक्‍शन और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या हो सकती है।

आर्थिक तंगी और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए जन्माष्टमी के दिन करें कोई एक उपाय

मूलांक 5
5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है और इन लोगों पर बुध ग्रह का असर होता है। ये लोग भी बहुत सोच-विचार करते हैं लिहाजा तनाव, नींद न आना और घबराहट के शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा इन्‍हें स्किन प्राब्‍लम, किडनी की समस्‍या, फ्लू, सर्दी-खांसी की समस्‍या होती हैं।

मूलांक 6
6, 15 या 24 तारीख को जन्म लोगों का मूलांक 6 होता है। इन पर शुक्र ग्रह का असर होता है। इन लोगों को नाक-गले में इंफेक्‍शन, घबराहट होने, बुखार-फ्लू की समस्‍याएं हो सकती हैं। इन लोगों को बुढ़ापे में दिल की बीमारियां घेर लेती हैं।

इन राशि वालों को मिलती हैं सबसे खूबसूरत और समर्पित पत्नियां

मूलांक 7
7, 16 या 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है। इन लोगों पर केतु ग्रह का प्रभाव होता है और इन लोगों में अपच, घबराहट की समस्‍या आम होती है। इसके अलावा इन लोगों के किसी तरह के इंफेक्‍शन की गिरफ्त में आने का खतरा ज्‍यादा होता है। उम्र के आखिरी पड़ाव में इन्‍हें जोड़ों के दर्द, ब्‍लड सर्कुलेशन की समस्‍या हो सकती है।

मूलांक 8
8, 17 या 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है और इन लोगों पर शनि ग्रह का प्रभाव रहता है। इन लोगों को ब्‍लड प्रेशर, सिर दर्द, लीवर, आंत की समस्‍या रहती है। इसके अलावा इन लोगों के दांतों में अक्‍सर समस्‍या बनी रहती है।

Health Tips : इन 6 लोगों के लिए खतरनाक है दूध का सेवन

मूलांक 9
9, 18 या 27 तारीख को जन्मे लोगों को मूलांक 9 होता है और इन पर मंगल ग्रह का प्रभाव ररहता है। इन लोगों को बार-बार बुखार आता है। इसके अलावा गले, किडनी में समस्‍या हो सकती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Numerology
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in