durga saptshati 1
नवरात्रि राशिफल व्रत एवं त्यौहार

शारदीय नवरात्रि : मनोवांछित फल प्राप्त करता है देवी का यह उपाय Navratri 2021

Navratri 2021 :  शारदीय नवरात्र में की गई देवी की पूजा उतना ही फल प्रदान करती है, जितनी वर्षभर की पूजा। इसलिए देशभर में नवरात्र को न केवल धूमधाम से मनाया जाता है, बल्कि साधक इन नौ दिनों में देवी दुर्गा की सिद्धपीठों पर जाकर दर्शन करते है। यदि आप देवी की कृपा और मनोवांछित फल प्राप्त करना चाहते हैं तो देवी का यह उपाय आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है।

durga saptshati 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

श्री बालाजी धाम सहारनपुर के संस्थापक गुरू श्री अतुल जोशी जी महाराज ने दुर्गा सप्तशती के छठें अध्याय का महत्व बताते हुए कहा कि इस अध्याय में देवी दुर्गा असुरेंद्र शुंभ निशुंभ के सेनापति धूम्रलोचन और उसकी करोडों राक्षसों की सेना का वध करने का वर्णन मिलता है।

मनवांछित फल पाने के लिए माता को 9 दिनों तक अर्पित करें उनका पसंदीदा भोग 

श्री अतुल जोशी जी बताते हैं कि दुर्गा सप्तशती के छठें अध्याय का पाठ करने से समस्त प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं और मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। यदि कोई जातक इस अध्याय नियमित रूप से पाठ करता है तो उस जातक के लिए कुछ भी असंभव नहीं रहता है। वह व्यक्ति जहां भी जाता है, वहां उसे उस उसकी आशानुरूप ही ही फल मिलता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in