Nandi Ji : भगवान शिव के सबसे प्रिय गणों में नंदी (Nandi Ji) भी शामिल है। इन्हें कैलाश पर्वत का द्वारपाल भी माना जाता है। (Nandi Ji) किसी भी शिव मंदिर में शिव जी से कुछ दूर उनके सामने नंदी जी विराजमान रहते हैं और ऐसी मान्यता है कि कोई भी मनोकामना अगर नंदी के जरिए बोली जाए, तो भगवान शिव अवश्य पूरी करते हैं।
Nandi Ji : कान में मनोकामना कहने के नियम
कोई भी मनोकामना कहने से पहले नंदी की पूजा करें। मनोकामना सदैव बाएं कान में बोलें। मनोकामना बोलते समय अपने हाथों से अपने होठों का ढक लें। इसके साथ ही, नंदी के कानों में किसी के लिए बुरी बात या किसी का बुरा करने की बात न कहें। नंदी के सम्मुख अपने मनोकामना बोलने के बाद उनके सामने कोई चीज भी भेंट करें। जैसे फल, धन या फिर प्रसाद।
ऐसी मान्यता है कि शिव मंदिर में नंदी के कानों में अपनी मनोकामना बोलने के बाद ही बाहर जाते हैं। ग्रंथों के अनुसार शिव जी हमेशा अपनी तपस्या में ही रहते हैं और उनकी तपस्या में कोई विग्न न पड़े इसके लिए नंदी रहते हैं। ऐसे में जो भी भक्त शिवजी के दर्शन को आते, वे नंदी के कानों में अपनी मनोकामना बोल कर चले जाते थे। नंदी के कानों से बात शिव जी तक जाती थी, इसलिए तभी शिव जी तक अपनी मनोकामना पहुंचाने के लिए नंदी के कानों में मनोकामना बोली जाने लगी।
मिट्टी की सुराही घर में रखते ही तिजोरी पर दिखता है असर Surahi Ke Fayde
बुध ग्रह इन 3 राशि वालों की दौलत में करेंगे बढ़ोतरी Mercury Planet Transit 2022
शिव जी की पूजा के बाद नंदी जी के समक्ष दीपक अवश्य जलाएं। इसके बाद नंदी महाराज की आरती करें और किसी से बिना कुछ बोले नंदी के कानों में अपनी मनोकामना बोलें।
शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव की पूजा के बाद नंदी जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए। अगर आप सिर्फ शिवलिंग की पूजा करके ही घर आ जाते हैं, तो आपको शिवलिंग की पूजा का पूरा पुण्य नहीं मिल पाता।
अकसर लोग अपनी मनोकामना नंदी के कानों में बोलते हैं। ऐसी मान्यता है कि नंदी के कानों में अपनी इच्छा बोलने से वे जरूरी पूरी होती है। लेकिन कई बार लोग भगवान शिव की पूजा करके ही घर चले जाते हैं। लेकिन भगवान शिव के साथ नंदी की पूजा को महत्वपूर्ण माना गया है।
जून में धनवान बनेंगे इन राशि के जातक, जानें क्यों Five Planetary Change
Shani Jayanti 2022: शनि जयंती से किसे होगा फायदा और किसे नुकसान, जानें अभी
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।