Name Astrology in Hindi: नाम ज्योतिष में व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर (Name Astrology) के जरिए उसकी खूबियां-कमियां बताई गई हैं। (Name Astrology) केवल नाम के पहले अक्षर से यह जाना जा सकता है कि उस व्यक्ति का भविष्य कैसा होगा। वह कैसे लाइफ पार्टनर साबित होंगे। आज हम ऐसे लड़कों के बारे में जानते हैं जो बहुत अच्छे लाइफ पार्टनर बनते हैं। वे अपनी पत्नी को न केवल जी-जान से प्यार करते हैं, बल्कि उसकी हर खुशी का भी खूब ख्याल रखते हैं।
Name Astrology in Hindi
A अक्षर से शुरू हो नाम
ऐसे लड़के जिनका नाम A अक्षर से शुरू होता है वह अपनी पत्नी को बेइंतहां प्यार करते हैं। उस पर जान छिड़कते हैं और उसकी हर बात का ख्याल रखते हैं। पत्नी की खुशी के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं।
Rahu Effect: राहु के प्रकोप से बचने के लिए घर की इन जगहों का रखें विशेष ध्यान
दुर्भाग्य का कारण भी बन सकती है विंड चाइम! जानें जरुरी बातें Wind Chimes
K अक्षर से शुरू हो नाम
ऐसे लड़के जिनका नाम k से शुरू होता है वह बेहद वफादार साथी साबित होते हैं। हर हाल में अपने पार्टनर का साथ देते हैं। उसके लिए दुनिया से लड़ जाते हैं।
P अक्षर से शुरू हो नाम
जिन लड़कों का नाम P अक्षर से शुरू होता है वे अपने पार्टनर को न केवल खूब प्यार करते हैं, बल्कि पूरी जिंदगी उसके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखते हैं। इन लड़कों का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा होता है। इनके साथ हंसते-खेलते कब जिंदगी गुजर जाती है पता ही नहीं चलता।
रात में नाखून काटने से आती है कंगाली? वैज्ञानिक और धार्मिक कारण Astro Tips
राहु के भयंकर प्रकोप को शांत करती है ये सस्ती अंगूठी! Ashtadhatu
R अक्षर से शुरू हो नाम
जिन लड़कों का नाम R शुरू होता है वह गुस्से के तेज होते हैं लेकिन अपने पार्टनर को बेइंतहां प्यार करते हैं। हमेशा उसके प्रति खूब वफादार रहते हैं और उसकी छोटी सी छोटी खुशी का पूरा ध्यान रखते हैं। अपने पार्टनर के लिए वे बेहद केयरिंग होते हैं और उसे हमेशा खुश रखते हैं।
V अक्षर से शुरू हो नाम
जिन लड़कों के नाम V से शुरू हो वे अपने पार्टनर को पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। ऐसे लड़के लव मैरिज करने में आगे रहते हैं। खासे रोमांटिक होते हैं और पार्टनर की भावनाओं का बहुत ख्याल रखते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।