Name Astrology
ज्योतिष जानकारी राशिफल

इन अक्षर के नाम वाले लोग लेते हैं जिंदगी के पूरे मजे Name Astrology

Name Astrology : ज्योतिष शास्त्र (Name Astrology) के अनुसार नाम के पहले अक्षर से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। साथ ही हर व्यक्ति का नाम व्यक्तित्व अलग- अलग होता है। (Name Astrology) किसी इंसान में कोई गुण होता है तो किसी में कुछ। आपने देखा ही होगा जब कोई भी बच्चा पैदा होता है, तो सबसे पहले उसका नामकरण संस्कार होता है। क्योंकि उसके नाम का प्रभाव उसके जीवन पर पड़ता है।

Name Astrology

Name Astrology
Name Astrology

करियर में खूब तरक्‍की करते हैं 3 राशियों के लोग zodiac sign

आज हम आपको ऐसे अक्षरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे जुड़े लोग मस्त-मौला होते हैं। ये अपनी जिंदगी को खुलकर और अपने हिसाब से जीना पसंद करते हैं। इनका मानना होता है जिंदगी को खुलकर जीना चाहिए क्योंकि ये एक बार ही मिलती है। इनके मुताबिक कल का कोई भरोसा नहीं है इसलिए जीवन का भरपूर आनंद लेना चाहिए। आइए जानते हैं इन लोगों के बारे में…

श्रीकृष्ण को प्रिय है बसंत, इन मंत्रों के जाप से खत्म होंगे बुरे दिन Basant 2022

नाम ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम V और R अक्षरों से शुरू होता है, ये लोग अपनी जिंदगी को खुलकर जीने में विश्वास करते हैं। इस लोगों को कंसूजी पसंद नहीं होती। शुक्र ग्रह के प्रभाव से ये लोग महंगी- महंगी चीजे खरीदने के शौकीन होते हैं। इन्हें लाइफ में कंसूसी बिल्कुल भी पसंद नहीं होती। ये लोग स्वादिष्ट भोजन के शौकीन होते हैं। साथ ही ये लोग मंहंगे कपड़े खरीदने का शौक रखते हैं। ये लोग कला प्रेमी और कला के जानकर होते हैं। इसलिए ये लोग सामने वाले को बहुत जल्दी से प्रभावित कर लेते हैं। ये लोग मजाकिया स्वभाव के भी होते हैं।

इस पूरे महीने 6 राशि वालों पर बरसेगा पैसा February planets transit

S और J नाम वाले लोग

जिन लोगों का नाम S और J नाम से शुरू होता है। ये लोग खुसकर जीना पसंद करते हैं। इनका मानना होता है, जिंदगी एक बार मिली है, इसका पूरा मजा लिया जाए। साथ ही ये लोग शनि देव के प्रभाव से कर्मठ और मेहनती भी होते हैं। ये अपने व्यापार और कार्यस्थल पर खूब मेहनत करते हैं। जिससे यह अच्छा धन कमाने में सफल होते हैं। ये घूमने- फिरने के शौकीन होते हैं। साथ ही ये लोग लग्जरी जीवन जीना पसंद करते हैं।

आएगा बेशुमार पैसा, घर की उत्तर दिशा में लगा लें ये खास पौधा Morpankhi

K और P वाले लोग

नेम एस्ट्रोलॉजी के अनुसार इन अक्षरों से जिन लोगों का नाम शुरू होता है। ये लोग अपनी जिंदगी खुलकर जीने में विश्वास रखते हैं। इन लोगों के शौक हाईफाई होते हैं और ये लोग अपने शौक पूरे करने के लिए खूब मेहनत करते हैं। बुध देव के प्रभाव से ये लोग बिजनेस माइंडेड होते हैं। ये लोग जिस बिजनेस में हाथ डालते हैं वहां ही फायदा होता है। ये लोग बड़े कारोबारी या व्यापारी हो सकते हैं।

Name Astrology
Name Astrology

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in