Morning Walk Tips : अभी तक सभी यहीं जानते हैं कि रोज सुबह वॉक करना जरूरी है। वॉक करना यानी सीधे चलना। लेकिन कभी आपने रिवर्स वॉकिंग के फायदे जानने की कोशिश की है। पहले तो आपको भी सुनकर आश्चर्य जरूर होगा। लेकिन रिवर्स वॉकिंग यानी उलटे पैर चलना। अगर नहीं जानते हैं तो चलिए आज जान लीजिए।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
मांसपेशियां होती है मजबूत –
दरअसल, सभी इस तरह से एक्सरसाइज नहीं करते हैं कि पैर के पीछे की साइड की मांसपेशियों का इस्तेमाल हो सकें। वहीं अगर आप रिवर्स वॉकिंग करते हैं तो इससे पैरों के पीछे की मांसपेशियां मजबूत होगी।
जानिए कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, इस बार बने ये शुभ संयोग
घुटनों पर पड़ता है कम दबाव –
जब हम सामान्य तरह से वॉक करते हैं तो सीधे घुटनों पर जोर पड़ता है। वहीं रिवर्स वॉकिंग के जरिए दर्द में आराम मिलता है। क्योंकि रिवर्स वॉकिंग में आपके घुटनों पर नहीं बल्कि पीछे की मांसपेशियों पर असर पड़ता है।
योग से कैसे करें अपने टार्गेट पर फोकस, जानिए yoga tips
पीठ दर्द में आराम –
8 घंटे लगातार कंप्यूटर पर बैठकर काम करने से पीठ दर्द होने लगती है। पीठ दर्द हर युवाओं में भी कॉमन हो गई है। इसका कारण है हैमस्ट्रिंग में लचीलेपन की कमी। एक रिसर्च में भी खुलासा हुआ है कि उलटे पैर वॉक करने से कमर दर्द और पीठ दर्द में छुटकारा मिलता है। हर रोज कम से कम 15 मिनट रिवर्स वॉकिंग जरूर करें।
होंठ देखकर जानिए कैसा होगा आपका लव एंड लाइफ पार्टनर
वजन कम करने में मददगार –
जी, जब आप उल्टा चलेंगे, तब आपका वजन पीछे की तरफ घिरेगा। लेकिन आपको उसे बैलेंस करके चलना होगा। जितना बॉडी को कड़क करेंगे। इतनी तेजी से वजन कम करने में मदद मिलगी। तो यह है रिवर्स वॉकिंग के फायदे।
नींद न आने, टेंशन और बैचेनी से हैं परेशान तो अपनाएं ये Yoga Tips
समन्वय (कॉर्डिनेशन) –
उल्टी दिशा में चलने से आपके कॉर्डिनेशन में सुधार होता है। क्योंकि आप सामान्य से परे काम कर रहे हो। उल्टी दिशा में चलने के लिए आपके शरीर को बेहतर कॉर्डिनेशन के लिए उसे विकसित करना होता है। इससे आपका फोकस बेहतर होता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।