money tips 1
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

पैसों की तंगी से परेशान हो गए हैं? ये अचूक उपाय कर लें, बदल जाएगी किस्‍मत Money Tips

Money Tips : पैसों की तंगी जिंदगी के कई पहलुओं पर बुरा असर डालती है। लंबे समय तक सफलता न मिलने और पैसों के लिए परेशान रहने के कारण तनाव, निराशा घेर लेती है। ऐसी स्थितियों से बाहर निकलने की हरसंभव कोशिश भी यदि नाकाम रहे तो इसके पीछे व्‍यक्ति की कुंडली के ग्रह जिम्‍मेदार हो सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए ज्‍योतिष में कुछ उपाय बताए गए है, जो कि बेहद कारगर हैं।

money tips 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने वाले उपाय
मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए ज्‍योतिष में बताए गए ये उपाय न केवल व्‍यक्ति की मुश्किलें कम करते हैं, बल्कि उसकी जिंदगी को फिर से सुख-समृद्धि से भर देते हैं। उसे सफलताएं मिलनी शुरू हो जाती हैं और पैसों की तंगी भी दूर हो जाती है।

दीपावली की रात इन जीवों के दिखने से चमक जाती है किस्मत Diwali 2021

सुबह जागते ही अपनी हथेली देखना
सुबह जागते ही बेड पर बैठे-बैठे अपनी हथेलियों को देखें और फिर उनको 3-4 बार अपने चेहरे पर फिराएं। ऐसा करने से आपकी किस्‍मत बदल सकती है क्‍योंकि हथेलियों में मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और भगवान विष्णु का वास होता है।

धनतेरस पर इन वस्तुओं का दान करने से बरसता है पैसा Dhanteras 2021

चींटियों को आटा-शक्‍कर खिलाएं
ज्‍योतिष में चींटियों, मछलियों और पक्षियों को भोजन देने को किस्‍मत बदलने वाला बताया है। यदि आप अपनी जिंदगी से तंग आ गए हैं और कहीं कोई उम्‍मीद नजर नहीं आ रही है तो यह उपाय जरूर करें। रोज चींटियों को शक्‍कर और आटा खिलाएं। मछलियों को आटे की गोली डालें। इससे आपके दिन बदलने में देर नहीं लगेगी।

अहोई अष्टमी व्रत के इन नियमों का पालन करना भी है जरुरी 

पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाएं
यदि तमाम कोशिशों के बाद भी आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे या शनि मंदिर में सरसों के तेल का दिया जलाएं। जल्‍द ही करियर की समस्‍या सुलझ जाएगी। यदि बिजनेस करते हैं तो उसकी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

थोड़ी सी राई दूर करेगी आपकी बड़ी से बड़ी परेशानी 

घर में नमक का पोंछा
घर की नकारात्‍मक ऊर्जा कई मुसीबतों को बुलावा देती है। फिर चाहे वो घर के सदस्‍यों का आपस में झगड़ना हो या उनका बार-बार बीमारी की चपेट में आना। घर से नकारात्‍मकता दूर करके सकारात्‍मकता लाने के लिए घर में नमक के पानी का पोंछा लगाएं। हो सके तो हफ्ते में एक बार नहाने के पानी में थोड़ा सा समुद्री नमक मिलाकर स्‍नान करें। इससे आपको बहुत राहत मिलेगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in