money gain : हर व्यक्ति को जीवन में कभी-न-कभी धन से संबंधित परेशानी आती ही है। ज्योतिष शास्त्र में राशि अनुसार धन प्राप्ति के अनेक उपाय बताए गए हैं। ये उपाय बेहद सरल और उपयोगी होते हैं। यदि कोई व्यक्ति इन उपायों को विधिपूर्वक कर ले तो उसकी पैसों से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं और घर में बरकत बनी रहती है। आप भी अपनी राशि के अनुसार धन प्राप्ति के ये उपाय कर सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
मेष राशि
सुबह सूर्य देव के दर्शन करें और भगवान विष्णु को गुड़ वाली खीर का भोग लगाएं।
वृष राशि
रोज सुबह भगवान शिव के दर्शन करें और शुक्रवार को शिवलिंग पर साबूत चावल अर्पित करें।
मिथुन राशि
रोज सुबह देवी लक्ष्मी की पूजा करें और भगवान श्रीगणेश को लाल फूल चढ़ाएं।
कर्क राशि
रोज सुबह भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करें और उन्हें तुलसी पत्र, मिश्री माखन का भोग लगाएं।
भूलकर भी इन 5 लोगों के घर नहीं करना चाहिए भोजन, लगता है पाप
सिंह राशि
रोज सुबह भगवान सूर्य नारायण के दर्शन करें और लाल गुलाब हनुमान जी के चरणों से स्पर्श कराकर पर्स में रखें।
कन्या राशि
सुबह भगवान गणेश जी के दर्शन करें देवी दुर्गा जी को सफेद चावल अर्पित करें।
तुला राशि
भगवान विष्णु को कमल का फूल अर्पित करें और हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
वृश्चिक राशि
विष्णु मंदिर में तुलसी का पौधा लगाएं घर से निकलने से पहले श्रीराम स्तुति का पाठ करें।
मैंडरिन डक का जोड़ा : मैरिज लाइफ में लगता है रोमांस का तड़का mandarin duck
धनु राशि
रोज सुबह हनुमान जी के दर्शन करें। पीपल के नीचे मिठाई रखें तथा केसर का तिलक लगाएं।
मकर राशि
रोज सुबह देवी गायत्री का दर्शन करें और महत्वपूर्ण काम से पहले सफेद फूल अपने साथ लेकर जाएं।
कुंभ राशि
केले के पेड़ के नीचे शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं और महत्वपूर्ण काम से पहले हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
मीन राशि
भगवान विष्णु को केसर का तिलक लगाएं देवी लक्ष्मी को पेठे का भोग लगाएं।
पुरुषों को जबरदस्त ताकत प्रदान करता है किसमिस वाला दूध kismis wala doodh
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।